बक्सर लोकसभा सीट : BJP के अश्विनी चौबे और RJD के जगदानंद सिंह के बीच है मुकाबला
Advertisement
trendingNow1519721

बक्सर लोकसभा सीट : BJP के अश्विनी चौबे और RJD के जगदानंद सिंह के बीच है मुकाबला

2014 के लोकसभा चुनाव में अश्विनी चौबे 319012 मतों के साथ सांसद बनने में सफल रहे थे. वहीं, आरजेडी उम्मीदवार जगदानंद सिंह के खाते में 186674 मत पड़े थे.

बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं अश्विनी चौबे. (फाइल फोटो)

बक्सर : बिहार की बक्सर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अश्विनी चौबे सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता जगदांनद सिंह को चुनाव हराया था. इस चुनाव में बक्सर सीट पर बीएसपी तीसरे नंबर पर और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) चौथे नंबर पर थी. 2011 की जनगणना के मुताबिक, बक्सर की जनसंख्या 24 लाख 73 हजार 959 है. यहां 92 प्रतिशत जनसंख्या गांवों में निवास करती है. सिर्फ 7 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती है.

2014 में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 40 हजार 567 थी. 8 लाख 88 हजार 204 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. इसमें पुरुषों की संख्या 4,93,930 और महिलाओं की संख्या 3,94,274 थी. बक्सर को सवर्ण बाहुल्य सीट कहा जाता है.

2014 के लोकसभा चुनाव में अश्विनी चौबे 319012 मतों के साथ सांसद बनने में सफल रहे थे. वहीं, आरजेडी उम्मीदवार जगदानंद सिंह के खाते में 186674 मत पड़े थे. वहीं, 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से जगदानंद सिंह 132614 मत पाकर चुनाव जीते थे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार लालमुनी चौबे को चुनाव हराया था. उन्हें कुल 130376 मत मिले थे.

बक्सर लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण यानी 19 मई को चुनाव होंगे. यहां कुल 1856 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चुनाव में अश्विनी चौबे और जगदानंद सिंह के बीच मुकाबला है.

Trending news