नंदकुमार चौहान के विवादित बोल- 'राहुल गांधी ऐसी मशीन लाएंगे जिसमें आदमी डालो तो औरत निकलेगी'
Advertisement
trendingNow1518898

नंदकुमार चौहान के विवादित बोल- 'राहुल गांधी ऐसी मशीन लाएंगे जिसमें आदमी डालो तो औरत निकलेगी'

'जब राहुल गांधी आलू से सोना बनाने की मशीन तैयार कर सकते हैं तो आदमी से औरत बनाने की मशीन भी ला सकते हैं.' ऐसा उन्होंने अनुमान लगाया और कार्यकर्ताओं को बताया.

नंदकुमार सिंह चौहान (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः खंडवा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. एक सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी कुछ भी कर सकते हैं, वह अब ऐसी मशीन लाने वाले हैं जिसमें एक तरफ से आदमी डालेंगे तो दूसरी तरफ से (बाई) औरत निकलेगी.'' दरअसल, नंदकुमार सिंह चौहान देर शाम खंडवा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. ऐसे में जब उनसे मीडिया ने इस बारे में बात की तब भी उन्होंने यही बात कही. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के कुछ वायरल वीडियो देखे थे, उसी से उन्होंने यह अनुमान लगाया.

बता दें नंदकुमार सिंह चौहान खंडवा लोकसभा से पांच बार सांसद रह चुके हैं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. नंदकुमार सिंह चौहान का विवादों से गहरा नाता रहा है. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपने बड़बोले अंदाज से राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की, जिसके चलते वह विवादों में घिर गए हैं. नंदकुमार चौहान ने कहा कि जब राहुल गांधी आलू से सोना बनाने की मशीन तैयार कर सकते हैं तो आदमी से औरत बनाने की मशीन भी ला सकते हैं. ऐसा उन्होंने अनुमान लगाया और कार्यकर्ताओं को बताया.

मध्‍य प्रदेश में स्‍पेशल ऑब्‍जर्वर की नियुक्ति की मांग, आज चुनाव आयोग जाएगी BJP

उन्होंने कार्यकर्ताओं से मजाकिया अंदाज में यह बात कही और फिर कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको कैसा प्रधानमंत्री चाहिए यह आपको ही तय करना है. अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि 'जिस जमीन पर आदिवासी खेती कर रहे हैं, उस पर कांग्रेस सरकार खंती खुदवा दी है. कांग्रेस किसानों के पेट पर लात मार रही है. अगर केंद्र में फिर मोदी सरकार बनती है तो कोई भी आदिवासी अपनी जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा. जो जहां रह रहा है, वह वहीं रहेगा. मैं आपका चौकीदार बनकर खड़ा रहूंगा'

साध्वी प्रज्ञा पर भड़के शिया धर्म गुरु, PM मोदी से कहा- 'रोक लो इन्हें, नहीं तो हो जाएगा नुकसान'

बता दें खंडवा लोकसभा के लिए सातवें चरण में 19 मई को मत डाले जाएंगे. खंडवा में नंदकुमार चौहान का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव से है. यह तीसरी बार होगा जब दोनों ही उम्मीदवार आमने-सामने होंगे.

Trending news