बंगाल के चुनाव पर उमर का बयान, कहा- TMC को मिलेगी जीत, ध्रुवीकरण का प्रयास होगा विफल
Advertisement
trendingNow1527276

बंगाल के चुनाव पर उमर का बयान, कहा- TMC को मिलेगी जीत, ध्रुवीकरण का प्रयास होगा विफल

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाताओं के ‘‘ध्रुवीकरण’’ का बीजेपी का प्रयास विफल होगा क्योंकि तृणमूल कांग्रेस राज्य में लोकसभा चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल करेगी.

उन्होंने कहा, '' 23 (मई) तारीख को दीदी जीत हासिक करेंगी. (फाइल फोटो)

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाताओं के ‘‘ध्रुवीकरण’’ का बीजेपी का प्रयास विफल होगा क्योंकि तृणमूल कांग्रेस राज्य में लोकसभा चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल करेगी.

अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘टैग’ करके किये ट्वीट में कहा, ‘‘बीजेपी पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के साथ साठगांठ कर सकती है, वे मतदाताओं को बांटने और उनका ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य से प्रचार अभियान में कटौती कर सकते हैं, वे आचार संहिता उल्लंघनों को नजरअंदाज कर सकते हैं, इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि 23 (मई) तारीख को दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल में जबर्दस्त जीत हासिल करेंगी.’’ 

fallback

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री परोक्ष रूप से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के दौरान कोलकाता में हिंसा का जिक्र कर रहे थे.

आपको बता दें कि, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हिंसा के बीच राज्य में चुनाव प्रचार की अवधि कम करने के चुनाव आयोग के निर्णय का विरोध किया है और अन्य विपक्षी नेताओं और दलों ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया है.

Trending news