ग्रेजुएशन के बाद भी करियर को लेकर है कंफ्यूजन? ये सर्टिफिकेट कोर्स दिलाएंगे आकर्षक सैलरी पैकेज
Advertisement
trendingNow11955633

ग्रेजुएशन के बाद भी करियर को लेकर है कंफ्यूजन? ये सर्टिफिकेट कोर्स दिलाएंगे आकर्षक सैलरी पैकेज

Courses After Graduation: कॉलेज की पढ़ाई पूरी बाद हर कोई जॉब करना चाहता है, लेकिन कई बार सही दिशा न मिलने के कारण करियर पटरी पर नहीं आता. ऐसे में ये कोर्स करके अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं.

ग्रेजुएशन के बाद भी करियर को लेकर है कंफ्यूजन? ये सर्टिफिकेट कोर्स दिलाएंगे आकर्षक सैलरी पैकेज

Certificate Courses: बहुत से युवा ग्रेजुएशन के बाद भी वे यह समझ नहीं पाते हैं कि पैसा कमाने के लिए जॉब करें, बिजनेस या फिर कुछ और? अगर आप भी इसी तरह के असमंजस में है या आपके किसी जानने वाले की ऐसी स्थित है तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का साबित हो सकता है. दरअसल, कॉलेज के बाद आपको कोई ऐसा कोर्स कर लेना चाहिए जो आपके करियर ग्रोथ का बेहतर विकल्प साबित हो और आप अच्छा पैसा भी कमा सको. 

यहां हम आपको कुछ ऐसे ही कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेस के बारे में बता रहे हैं. अगर आप कॉलेज के बाद कम समय में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं और लंबे समय तक मार्केट में टिके रहना चाहते हैं तो कुछ महीनों का ये कोर्स करके ऐसा कर सकते हैं.

वेब डिजाइनिंग का कोर्स
आजकल किसी भी कंपनी को वेब डिजाइनर की जरूरत पड़ती ही है. वेब डिजाइनिंग के बिना ऑनलाइन सेलिंग अधूरी है. ऐसे में वेब डिजाइनिंग कोर्स और वेब डेवलपर की डिमांड हमेशा रहेगी. इसके अलावा आप कहीं बड़ी जगह जॉब करने के अलावा खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं. 

इंवेस्टमेंट बैंकिंग का कोर्स
बैचलर डिग्री लेने के बाद आप इंवेस्टमेंट बैंकिंग का कोर्स कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर करियर ऑप्शन साबित होगा. यह सर्टिफिकेट कोर्स करने के तुरंत बाद आकर्षक सैलरी पैकेज वाली बढ़िया जॉब मिलती है. अगर आपकी इस सेक्टर में रुचि है तो आप अपनी फर्म भी शुरू कर सकते हैं. 

साइबर सिक्योरिटी का कोर्स
साइबर अटैक के जरिए ठगों ने लोगों की पॉकेट खाली करने के कई तरीके इजाद कर लिए हैं. ऐसे में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कॉन्फिडेंशियल डेटा को हैक होने से बचाते हैं. आप चाहें तो एथिकल हैकिंग कोर्स भी कर सकते हैं. इन दोनों ही क्षेत्रों के एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स
आजकल कई क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अपनी पकड़ बना ली है. आगे आने वाले समय यह हर फील्ड के लिए जरूरत हो जाएगा, तब नई नौकरियां पैदा होंगी. वहीं, साइंस स्टूडेंट्स के लिए एआई कोर्स पैसा कमाने के लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है. 

Trending news