indian army recruitment 2022: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन SSB इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट JEE (Mains) 2021 में उपस्थित होना चाहिए.
Trending Photos
Indian Army 10+2 TES 48 Recruitment: भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 10+2 एंट्री स्कीम - 48 के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने का लिंक www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है. इस बात का ध्यान रखें कि केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिन्होंने फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित (बाद में पीसीएम के रूप में संदर्भित) विषयों के साथ 10 + 2 की परीक्षा पास की है और जेईई (मेन्स) 2022 में उपस्थित हुए हैं, वे भारतीय सेना भर्ती 2022 10 + 2 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
Indian Army 10+2 TES 48 2022 Important Dates
भारतीय सेना टेस्ट 48 कोर्स के लिए प्रारंभ तारीख 22 अगस्त 2022
इंडियन आर्मी टेस्ट 48 कोर्स की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2022
पढ़ाई की बात करें तो कैंडिडेट्स 12वीं में साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स) में 60 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट JEE (Mains) 2021 में उपस्थित होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम साढ़े 16 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा साढ़े 19 साल रखी गई है. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन SSB इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
एक उम्मीदवार को अविवाहित पुरुष होना चाहिए और या तो होना चाहिए. (i) भारत का नागरिक, या (ii) सब्जेक्ट ऑफ नेपाल, या (iii) भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्व से पलायन कर गया हो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम के अफ्रीकी देश, बशर्ते कि उपरोक्त कैटेगरी (ii) और (iii) से संबंधित उम्मीदवार एक व्यक्ति होगा जिसके पक्ष में भारत सरकार द्वारा पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया गया हो.
How to apply for Indian Army TES 48 2022 ?
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
अब वेबसाइट के होमपेज पर आ रहे ‘ONLINE APPLICATION FOR TES-48 COURSE IS OPEN WEF 22 AUG 2022 AT 1500 HRS AND WILL CLOSE ON 21 SEP 2022 AT 1500 HRS’ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब ‘Apply Online’ के बटन पर क्लिक करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन में डिटेल भरें. फॉर्म जमा करने से पहले फॉर्म से जुड़े नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें.
अब अपना एप्लिकेशन सबमिट कर दें.
आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं के सटीक पीसीएम प्रतिशत को दो दशमलव तक भरना जरूरी है और इसे राउंडऑफ नहीं करना है. चयन प्रक्रिया के किसी भी फेज में पीसीएम प्रतिशत की किसी भी गलत प्रविष्टि का पता चलने पर उसे खारिज कर दिया जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर