India Post में निकलीं नौकरी, बिना एग्जाम-इंटरव्यू सीधे मिलेगी नौकरी
Advertisement
trendingNow11951893

India Post में निकलीं नौकरी, बिना एग्जाम-इंटरव्यू सीधे मिलेगी नौकरी

Jobs in India Post: कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती से संबंधित सभी डिटेल जैसे वैकेंसी, पात्रता और अन्य चीजें शामिल हैं.

India Post में निकलीं नौकरी, बिना एग्जाम-इंटरव्यू सीधे मिलेगी नौकरी

India Post Bharti: इंडिया पोस्ट या पोस्ट ऑफ इंडिया ने भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद के लिए कुल 1899 वैकेंसी भरी जाएंगी. पात्र और इच्छुक 10 नवंबर से 09 दिसंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

India Post Notification 2023
कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती से संबंधित सभी डिटेल जैसे वैकेंसी, पात्रता और अन्य चीजें शामिल हैं.

India Post Salary 2023

  • पोस्टल असिस्टेंट लेवल 4 - 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये महीना तक

  • सॉर्टिंग असिस्टेंट लेवल 4 - 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये महीना तक

  • पोस्टमैन लेवल 3 - 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना तक

  • मेल गार्ड लेवल 3 - 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना तक

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ लेवल 1 - 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये महीना तक

India Post Age Limit 2023

  • पोस्टल असिस्टेंट - 18-27 साल

  • सॉर्टिंग असिस्टेंट - 18-27 साल

  • पोस्टमैन - 18-27 साल

  • मेल गार्ड - 18-27 साल

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18-25 साल

Selection Process for India Posts Jobs 2023
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में दी गई जानकारी के आधार पर इंडिया पोस्ट द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

How to Apply for  India Posts Recruitment 2023
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार दोनों संवर्गों (यानी पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ) के साथ-साथ पोस्टल सर्कल के लिए वरीयता क्रम देते हुए "https://dopsportsrecruitment.in" पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.

Postal Assistant / Sorting Assistant
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशु की डिग्री.
कंप्यूटर पर काम करने का एक्सपीरिएंस.

Postman / Mail Guard
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्सास पास.
10वीं कक्षा या उससे ऊपर में एक सब्जेक्ट के रूप में संबंधित पोस्टल सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा में पास होना चाहिए.
कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज.
दोपहिया या हल्के मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस (केवल डाकिया के पद के लिए). बेंचमार्क दिव्यागता वाले व्यक्तियों को लाइसेंस रखने से छूट दी गई है. 
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP_08112023_Sportsrec... है.

Trending news