MP Police Jobs: एमपी पुलिस में कांस्टेबल की जॉब पाने के लिए इतनी योग्यता, बढ़िया सैलरी के साथ मिलती हैं फैसिलिटी
Advertisement
trendingNow11822774

MP Police Jobs: एमपी पुलिस में कांस्टेबल की जॉब पाने के लिए इतनी योग्यता, बढ़िया सैलरी के साथ मिलती हैं फैसिलिटी

MP Police Constable: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड के जरिए एमपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती की जाती है. अगर आप भी पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो यहां जानिए इस जॉब प्रोफाइल से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...

 

MP Police Jobs: एमपी पुलिस में कांस्टेबल की जॉब पाने के लिए इतनी योग्यता, बढ़िया सैलरी के साथ मिलती हैं फैसिलिटी
MP Police Constable Jobs: समय रहते अगर किसी भी युवा को करियर के बारे में सही गाइडेंस मिल जाए तो उसका भविष्य संवर जाता है. कई बार जानकारी के अभाव में युवा समय रहते अपना मनपसंद करियर ऑप्शन नहीं चुन पाते हैं. बहुत से युवाओं की ख्वाहिश होती है पुलिस विभाग (Police Department) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की.
कांस्टेबल राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. एमपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी में और भत्ते शामिल इसे युवाओं के लिए एक आकर्षक करियर विकल्प बनाता है. हम आपको एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबल (MP Police Constable) की जॉब से जुड़ी तमाम डिटेल्स दे रहे हैं. 
 
इन पदों चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं राज्य सरकारी द्वारा दी जाती है. यहां देखिए एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल सैलरी स्ट्रक्चर
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल सैलरी स्ट्रक्चर
एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी स्ट्रक्चर में 7वें वेतन आयोग के अनुसार ग्रेड वेतन, महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता आदि जैसे विभिन्न घटक शामिल हैं, और नीचे निर्धारित ग्रॉस सैलरी शामिल है:
               
  MP Police Constable सैलरी स्ट्रक्चर
 
 पे स्केल   19,500 रुपये से 65,000 रुपये
 7वां सीपीसी प्रारंभिक एमपी कांस्टेबल वेतन मूल वेतन 19,500 रुपये
 मकान किराया भत्ता (एचआरए)           यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस शहर   में तैनात हैं
 महंगाई भत्ता (डीए)                 6,630 या मूल वेतन का 34 फीसदी (एमपी)
 ग्रॉस एमपी पुलिस कांस्टेबल मासिक वेतन      26,000 रुपये से 30,000 रुपये

 

एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते
चयनित कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी के साथ कुछ सुविधाएं और भत्ते मिलेंगे. 
महंगाई भत्ता (डीए)
चिकित्सा भत्ता
यात्रा भत्ता
मकान किराया भत्ता
लीव इनकैशमेंट भत्ता
डिटैचमेंट भत्ता
सिटी कंपनसेटरी भत्ता
हाई एल्टीट्यूड भत्ता
 
जॉब प्रोफाइल
चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं-
सभी रिपोर्ट किए गए मामलों के लिए एफआईआर दर्ज करनी होती है और शिकायत से जुड़ी FIR में जरूरी डिटेल्स दर्ज करना होता है.
किसी भी घटना या मामले की जांच के दौरान सीनियर पुलिस अधिकारियों को पूरी सहायता करना.
सौंपे गए क्षेत्र में गश्त करनी की जिम्मदारी भी होती है.
रिकॉर्ड और कागजी कार्रवाई बनाए रखना और सभी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपना.
 
करियर ग्रोथ
एमपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को उनकी परफॉर्मेंस, सीनियर, अनुभव और पद के लिए जरूरी योग्यता के आधार पर प्रमोशन मिलता है.
प्रमोशन पदानुक्रम इस प्रकार है-
कांस्टेबल
सीनियर कांस्टेबल
हेड कांस्टेबल
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस

Trending news