जेई और उप वास्तुविद के 386 पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां चेक करें किसका कितना रहा कटऑफ
Advertisement
trendingNow11765001

जेई और उप वास्तुविद के 386 पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां चेक करें किसका कितना रहा कटऑफ

UPSSSC JE, Deputy Architect Results Out: यूपीएसएसएससी ने जूनियर इंजीनियर और डिप्टी आर्किटेक्ट के 386 पदों पर भर्ती के लिए फाइनल सिलेक्शन रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही विभागों का आवंटन भी कर दिया है. 

जेई और उप वास्तुविद के 386 पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां चेक करें किसका कितना रहा कटऑफ

UPSSSC JE, Deputy Architect Results Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में अभियंता (जेई) और उप वास्तुविद सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-वर्ष 2016 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसके साथ ही तीन विभागों में 386 पदों पर भर्ती के लिए कटऑफ सहित चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. अंतिम चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है. 

जारी परिणाम के मुताबिक प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई व जल संसाधन विभाग के अधीन 238 पदों पर भर्तियां की गई हैं. इसमें यूआर 143, अनुसूचित जाति 14, ओबीसी 58 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स का 23 पदों पर चयन हुआ है.

भूतपूर्व सैनिक श्रेणी का एक अभ्यर्थी, आवास विकास परिषद लखनऊ के 126 पदों में से यूआर के 70 एससी  के 8, एसटी 4, ओबीसी 32 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 12 अभ्यर्थी चुने गए हैं.

भूतपूर्व सैनिक के लिए रिजर्व 6 पदों के लिए कोई पात्र उम्मीदवार नहीं मिला. निदेशक भूगर्भ जल विभाग के अधीन जेई (इलेक्ट्रिक) के एक पद, जेई (सिविल) के 2 पद, जेई (मैकेनिकल) के एक पद पर चयन हुआ है.  टेक्नीकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिक) के एक पद और टेक्नीकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) के 2 पदों पर चयन किया गया है. आयोग ने 53 अभ्यर्थियों का चयन प्रोविजनल तौर पर किया है.

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग - जेई (सिविल) 238 पद
अनारक्षित श्रेणी  का कटऑफ 599.50 अंक है
अन्य पिछड़ा वर्ग का कटऑफ 589  अंक है
अनुसूचित जाति  का कटऑफ 577 अंक है. 
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कटऑफ 569.50 अंक है.

उप्र आवास एवं विकास परिषद - जेई (सिविल) 126 पद
अनारक्षित श्रेणी  का कटऑफ 629 अंक है 
अनुसूचित जाति का कटआफ 608.50 अंक
अनुसूचित जनजाति का 465.50 अंक, 
अन्य पिछड़ा वर्ग का 616 अंक 
आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी  का 611 अंक है

जेई (विद्युत व यांत्रिक) - 15 पद 
अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 653.50 अंक है
अनुसूचित जाति कटऑफ 604 अंक है
अन्य पिछड़ा वर्ग का कटऑफ 626 अंक है
आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी का 651 अंक है.

भूगर्भ जल विभाग - जेई (विद्युत) 1 पद 
अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 640 अंक है. 

जेई (सिविल) 2 पदों 
अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 602.50 अंक है.

जेई (यांत्रिक) के 1 पद 
अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 643.50 अंक है.

तकनीकी सहायक (विद्युत) 1 पद 
अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 617.50 अंक है.

तकनीकी सहायक (यांत्रिक) 2 पद
अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 631 अंक है.

Trending news