रिजर्व बैंक फिर बढ़ाएगा ब्याज दरें!
Advertisement
trendingNow117

रिजर्व बैंक फिर बढ़ाएगा ब्याज दरें!

उंची मुद्रास्फीति का दबाव लगातार बने रहने के मद्देनजर रिजर्व बैंक 2011-12 की मौद्रिक नीति की पहली तिमाही समक्षा में अपनी अल्पकालिक नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसद की बढ़ोतरी कर सकता है.

नयी दिल्ली : उंची मुद्रास्फीति का दबाव लगातार बने रहने के मद्देनजर रिजर्व बैंक 2011-12 की मौद्रिक नीति की पहली तिमाही समक्षा में अपनी अल्पकालिक नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसद की बढ़ोतरी कर सकता है.
रिजर्व बैंक 26 जुलाई को तिमाही समीक्षा बैठक करने वाला है. केनरा बैंक की कार्यकारी निदेशक अर्चना एस भार्गव ने कहा, ‘‘यह सामान्य धारणा है कि त्रैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रिजर्व बैंक अपनी ब्याज दरों में प्रतिशत 0.25 अंक की बढ़ोतरी कर सकता है. उल्लेखनीय है कि जून माह के दौरान सकल मुद्रास्फीति की दर 9.44 फीसद थी, जब कि पांच-छह फीसद तक की मुद्रास्फीति को ही आरामदेह माना जाता है.
उल्लेखनीय है कि आवश्यक वस्तुओं की लगातार कीमतों बढ़ने से रिजर्व बैंक मार्च 2010 से 10 बार अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर चुका है. एचएसबी इंडिया के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट डेविस ने भी कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. एस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी राणा कपूर ने कहा कि बाजार यह मान कर चल रहा है कि नीतिगत दरों में प्रतिशत 0.25 अंक की वृद्धि की जाएगी.

TAGS

Trending news