सेंसेक्स 117 अंक मजबूत होकर खुला
Advertisement
trendingNow131604

सेंसेक्स 117 अंक मजबूत होकर खुला

बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी से आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 117 अंक की बढ़त के साथ खुला।

मुंबई : बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी से आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 117 अंक की बढ़त के साथ खुला। सरकार ने राज्य बिजली बोडरें के 2 लाख करोड़ रुपये के रिण के पुनर्गठन की मंजूरी दी है। इससे बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।
कल 79.49 अंक की गिरावट दर्ज करने वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 116.67 अंक या 0.62 फीसद की बढ़त के साथ 18,790.01 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 33.10 अंक या 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 5,702.70 अंक पर पहुंच गया।
ब्रोकरों ने कहा कि सरकार ने राज्य बिजली बोडरें के 1.9 लाख करोड़ रुपये के रिण के पुनर्गठन की मंजूरी दी है। इससे लगभग दिवालियापन के कगार पर पहुंच चुकी बिजली वितरण कंपनियों की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

Trending news