नई दिल्ली : मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा है कि भारतीय उद्योग जगत को चीन में बढ़ती विनिर्माण लागत का फायदा उठाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पादों को आगे ले जाना चाहिए।
एक्जिम बैंक के एक कार्यक्रम में बसु ने कहा, भारत की आज यह सबसे बड़ी जरूरत है कि वह निर्यात पर ज्यादा ध्यान दे, कडी मेहनत करे। विनिमित उत्पादों का निर्यात हो या फिर औद्योगिक निर्यात, सभी तरह के विश्लेषण को सामने रखने पर यह कहा जा सकता है भारत को काफी अच्छा करना चाहिए।
उन्होंने कहा, चीन ने दशकों तक इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन अब आखिर चीन में वेतन बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अब इसका लाभ भारत को उठाना चाहिए।
बसु ने कहा, हम अभी तक उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं, हमें अधिक निर्यात करना है।
देश में सस्ती श्रम शक्ति उपलब्ध होने का उल्लेख करते हुए बसु ने कहा, काफी श्रमशक्ति बेरोजगार है। आपको उन्हें उत्पादक रोजगार में लगाना चाहिए।
बसु ने कहा रुपये में गिरावट निर्यात बढ़ाने का एक बेहतर मौका है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत सेवा क्षेत्र में काफी बेहतर कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अपने भागीदार देशों को ज्यादा से ज्यादा रुपए में कर्ज उपलब्ध कराना चाहिए। (एजेंसी)
मुख्य आर्थिक सलाहकार
‘चीन में बढ़ती उत्पादन लागत का फायदा उठाए उद्योग जगत’
मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा है कि भारतीय उद्योग जगत को चीन में बढ़ती विनिर्माण लागत का फायदा उठाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पादों को आगे ले जाना चाहिए।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.