सचिन ने ‘नए घर’ के लिए चुकाया जुर्माना
Advertisement
trendingNow12652

सचिन ने ‘नए घर’ के लिए चुकाया जुर्माना

मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने नए पांच मंजिला बंगले में कब्जा प्रमाण पत्र हासिल किए बिना ‘वास्तु पूजा’ करने के लिए मुंबई स्थानीय निकाय को 4.35 करोड़ रुपये का जुर्माना चुका दिया है।

मुंबई : मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने नए पांच मंजिला बंगले में कब्जा प्रमाण पत्र हासिल किए बिना ‘वास्तु पूजा’ करने के लिए मुंबई स्थानीय निकाय को 4.35 करोड़ रुपये का जुर्माना चुका दिया है।

 

बृहन् मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सचिन ने बीएमसी की ओर से जारी नोटिस में 4.35 करोड़ रुपये का जुर्माना चुका दिया है जो उन पर अवैध रूप से कब्जे के लिए लगाया गया था। पिछले महीने उस रिपोर्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें कहा जा रहा था कि तेंदुलकर पश्चिम बांद्रा में पेरी क्रास रोड पर कब्जा प्रमाण पत्र हासिल किए बिना अपने नए बंगले में चले गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि हमने जरूरी दस्तावेज और जुर्माने की राशि प्राप्त करने के बाद सचिन को कब्जा प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

(एजेंसी)

Trending news