‘बीसीसीआई के नियमों से विवाद का अंत संभव’
Advertisement
trendingNow137228

‘बीसीसीआई के नियमों से विवाद का अंत संभव’

अंतरराष्ट्रीय न्यूज मीडिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने ही मौजूदा मीडिया नियमों के जरिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के लिये फोटो कवरेज को लेकर हुए विवाद का निपटारा कर सकती है।

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय न्यूज मीडिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने ही मौजूदा मीडिया नियमों के जरिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के लिये फोटो कवरेज को लेकर हुए विवाद का निपटारा कर सकती है।
न्यूज मीडिया गठबंधन (एनएमसी) ने कहा,‘यह सब टाला जा सकता था और बीसीसीआई को अपने रुख से भी हटना नहीं पड़ता।’ इसके अनुसार,‘बीसीसीआई के खुद के मीडिया नियम उन गतिविधियों को रोकते हैं जो बीसीसीआई नियंत्रित करना चाहता है। शायद उन्हें अपने नियम खुद देखने होंगे। इसके अलावा न्यूज संगठन खुद अपनी सामग्री को इस्तेमाल करने पर रोक लगाती है ताकि सुनिश्चित किया जा सकते कि इसका इस्तेमाल संपादकीय उद्देश्य के अलावा कहीं और नहीं किया जा सके।’
बीसीसीआई के गैटी इमेज, एक्शन इमेज और दो अन्य भारतीय फोटो एजेंसियों को भारत-इंग्लैंड श्रृंखला कवर करने से रोकने के फैसले से रायटर्स, एएफपी और एपी ने टूर की रिपोर्ट और फोटो कवरेज स्थगित कर दी।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय एजेंसी प्रेस एसोसिएशन भी फोटोग्राफ नहीं उपलब्ध करा रही है।
अंतरराष्ट्रीय फोटो एजेंसियों पर रोक लगाने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे की फोटो का वैश्विक वितरण रुक गया है। (एजेंसी)

Trending news