Trending Photos
ह्यूस्टन/वाशिंगटन : अमेरिका के ओकलाहोमा शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भीषण तूफान में कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
कई इलाकों में 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं ने भारी क्षति पहुंचाई है। सबसे ज्यादा प्रभावित शहर का दक्षिणी इलाका मूरे हुआ है जहां दो प्राथमिक विद्यालय ध्वस्त हो गये। ओकलाहोमा शहर के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि तूफान में बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इसके पहले बताया गया कि इस तूफान में 91 लोग मारे गए हैं।
गवर्नर मैरी फालिन ने कहा, ‘अपने बच्चों के हाल के बारे में चिंतित माता पिता के लिए हमें काफी दुख है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फालिन से बात करके कल रात से मौसम की मार से प्रभावित लोगों की स्थिति को लेकर चिंताएं जताई हैं। उन्होंने ओकलाहोमा में आपातस्थिति की घोषणा कर दी है। वहां के गवर्नर से बात कर राष्ट्रपति ने वहां सहायता भेजी है। तूफान ने घर और इमारतें मलबे में तब्दील कर दी हैं।
फालिन ने बचाव अभियान को मदद देने के लिए नेशनल गार्ड के 80 सदस्यों को तैनात किया है और अतिरिक्त राजमार्ग गश्त अधिकारियों को सक्रिय किया गया है। तूफान 40 मिनट पर चरम पर रहा और इसने 30 किलोमीटर की यात्रा तय की। (एजेंसी)