जासूसी विमान न उड़ाए अमेरिका
Advertisement
trendingNow143

जासूसी विमान न उड़ाए अमेरिका

चीन ने मांग की है कि अमेरिका को चीनी तट के समीप अपने जासूसी विमानों की उड़ानों पर रोक लगानी चाहिए. उसका कहना है कि इससे विश्वास को गहरा आघात लगा है, लेकिन पेंटागन ने कहा है कि यह उसके अधिकार में है.

बीजिंग : चीन ने मांग की है कि अमेरिका को चीनी तट के समीप अपने जासूसी विमानों की उड़ानों पर रोक लगानी चाहिए. उसका कहना है कि इससे विश्वास को गहरा आघात लगा है, लेकिन पेंटागन ने कहा है कि यह उसके अधिकार में है.
ताइवानी मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि दो चीनी लड़ाकू विमानों ने अमेरिका के यू 2 जासूसी विमानों को खदेड़ने की कोशिश की जो चीन के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र कर रहे थे. इन अमेरिकी विमानों ने जून के अंतिम सप्ताह में ताइवान जल डमरूमध्य के उपर से उड़ान भरी थी.
चीन के रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका को इस प्रकार की उड़ानों पर तत्काल रोक लगानी चाहिए क्योंकि दोनों देश अपने सैन्य विवादों को भूलने की कोशिश कर रहे हैं और इन विमानों की उड़ानें इस काम में बाधा पैदा कर रही हैं.

TAGS

Trending news