कांग्रेस ने पार्टी सांसदों को व्हिप जारी किया
Advertisement
trendingNow15580

कांग्रेस ने पार्टी सांसदों को व्हिप जारी किया

कांग्रेस ने लोकसभा में अपने सदस्यों को तीन पंक्ति का व्हिप जारी किया है, जिसमें उनसे सात और आठ दिसंबर को संसद की कार्यवाही के दौरान संबंधित सदन में मौजूद रहने को कहा गया है।

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा में अपने सदस्यों को तीन पंक्ति का व्हिप जारी किया है, जिसमें उनसे सात और आठ दिसंबर को संसद की कार्यवाही के दौरान संबंधित सदन में मौजूद रहने को कहा गया है। संसदीय सूत्रों ने बताया कि ऐसा किसी विशेष मुद्दे को लेकर नहीं किया गया है बल्कि महत्वपूर्ण कामकाज की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

 

यह ताजा घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जबकि संसद खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा अन्य मुद्दे को लेकर पिछले नौ दिन से ठप पड़ी है। विपक्ष एफडीआई संबंधी फैसले को वापस लिए जाने की मांग कर रहा है तथा इस मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव पर अड़ा है।

 

द्रमुक तथा तृणमूल कांग्रेस जैसे सहयोगी दलों को समझाने बुझाने के सरकार के प्रयासों के बावजूद संसद में गतिरोध जारी है। दोनों दलों के सदस्यों ने एफडीआई संबंधी फैसले का कड़ा विरोध किया है। अब संसद के दोनों सदनों की बैठक बुधवार को होगी तथा मौजूदा सत्र 22 दिसंबर को संपन्न होना है।

(एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news