बहुमत साबित करने को तैयार है सरकार
Advertisement
trendingNow136850

बहुमत साबित करने को तैयार है सरकार

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के तृणमूल कांग्रेस के इरादे का परिहास उड़ाते हुए सरकार ने विश्वास जताया कि उसके पास अपेक्षिक संख्या बल है और जरूरत पडने पर वह इसे साबित करने को तैयार है ।

नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के तृणमूल कांग्रेस के इरादे का परिहास उड़ाते हुए सरकार ने विश्वास जताया कि उसके पास अपेक्षिक संख्या बल है और जरूरत पडने पर वह इसे साबित करने को तैयार है ।
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि संसद में 32 साल के अपने कैरियर में पहली बार मैं देख रहा हूं कि 19 सदस्यों वाली पार्टी अविश्वास प्रस्ताव ला रही है । तृणमूल नेता ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि ममता पिछले सत्र तक इस ओर थीं और अब वह उस तरफ हैं ।
तृणमूल की आलोचना करते हुए कमलनाथ ने कहा कि 19 सदस्यों वाली एक पूर्व सहयोगी पार्टी हमें धमकी दे रही है तो इसका यह मतलब नहीं है कि यह धमकी है । इसका यह मतलब नहीं है कि हम अपनी संख्या गिनने में लगे हैं । हमें अपने संख्या बल को लेकर विश्वास है । हम बिना संख्या वाली सरकार नहीं हैं । जरूरत पडने पर सदन पटल पर इसे साबित कर दिया जाएगा ।
कमलनाथ ने दिन में सभी राजनीतिक दलों के मुख्य सचेतकों की बैठक बुलायी थी । उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं ने ऐसा कहा कि उन्होंने पहले ही दिन अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बनायी है लेकिन किसी भी अन्य दल ने उन्हें समर्थन देने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की ।
लोकसभा में नेता सदन एवं गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने भी सरकार को किसी तरह का खतरा होने की बात से इंकार किया । उन्होंने कहा कि हमें डर नहीं है । हमारे पास संख्या है । कमलनाथ ने कहा कि रिटेल एफडीआई नीतिगत मसला है । पूर्व में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी नीतिगत मुद्दे पर संसद में मत विभाजन हुआ हो । (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news