राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 22वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न नेताओं ने राजीव गांधी स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 22वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न नेताओं ने राजीव गांधी स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिवंगत नेता की पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल ‘वीर भूमि’ में उनकी समाधि पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सोनिया के अलावा उनके पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका वाड्रा और दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक पर ‘शांति मंत्र’ का पाठ किया गया । युवकों ने हाथों में तिरंगा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । बच्चों ने भी फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले अन्य नेताओं में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी, संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री कमल नाथ आदि शामिल हैं । राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर में चुनाव प्रचार के दौरान 21 मई 1991 को हत्या कर दी गई थी । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.