IPL 2024 की खोज साबित हुए ये 4 बल्लेबाज, तूफानी बैटिंग से जीता सेलेक्टर्स का भरोसा
Advertisement
trendingNow12253135

IPL 2024 की खोज साबित हुए ये 4 बल्लेबाज, तूफानी बैटिंग से जीता सेलेक्टर्स का भरोसा

IPL 2024: 4 अनकैप्ड बल्लेबाज ऐसे हैं, जो IPL 2024 में सुपरहिट साबित हुए हैं. अपने तूफानी प्रदर्शन से इन 4 अनकैप्ड बल्लेबाजों ने सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया है. ये 4 अनकैप्ड बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में मौका पाने का दमखम रखते हैं. 

IPL 2024 की खोज साबित हुए ये 4 बल्लेबाज, तूफानी बैटिंग से जीता सेलेक्टर्स का भरोसा

IPL 2024 में अभी तक 67 मैच पूरे हो चुके हैं. 3 टीमों ने IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. चौथे स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर है. 4 अनकैप्ड बल्लेबाज ऐसे हैं, जो IPL 2024 में सुपरहिट साबित हुए हैं. अपने तूफानी प्रदर्शन से इन 4 अनकैप्ड बल्लेबाजों ने सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया है. ये 4 अनकैप्ड बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में मौका पाने का दमखम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे 4 अनकैप्ड बल्लेबाजों पर:

1. रियान पराग

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. रियान पराग IPL 2024 में अभी तक 13 मैचों में 59.00 की शानदार औसत और 152.58 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बना चुके हैं. रियान पराग IPL 2024 में अभी तक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. सेलेक्टर्स रियान पराग को जल्द ही टीम इंडिया में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.

2. शशांक सिंह

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने दुनिया को दिखाया है कि वह मैच फिनिश करने की कितनी काबिलियत रखते हैं. IPL 2024 में 4 अप्रैल को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में शशांक सिंह रातोंरात चर्चा में आ गए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में शशांक सिंह ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए थे. शशांक सिंह की पारी के दम पर पंजाब ने टाइटंस के खिलाफ 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया था. शशांक सिंह ने IPL 2024 के 13 मैचों में 50.29 की शानदार औसत और 166.82 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं.

3. आशुतोष शर्मा

आशुतोष शर्मा ने IPL 2024 के 10 मैचों में 31.17 की औसत और 170.00 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं. आशुतोष शर्मा ने IPL 2024 में पंजाब किंग्स के लिए तूफानी बैटिंग की है. आशुतोष शर्मा में मैच फिनिशर बनने की काबिलियत है. आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था जबकि वह इंदौर में पले बढ़े हैं. आशुतोष शर्मा ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 11 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेलकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था और खूब सुर्खियां बटोरी थी.

4. अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की जान हैं. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद को लगभग हर मैच में तूफानी शुरुआत दे रहे हैं. अभिषेक शर्मा IPL 2024 में अभी तक 12 मैचों में 36.45 की औसत और 205.64 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बना चुके हैं. अभिषेक शर्मा जैसा खतरनाक बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में मौका पाने का दमखम रखता है.

Trending news