MI vs LSG: सबसे फिसड्डी टीम बनकर IPL 2024 से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक पांड्या ने इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow12252761

MI vs LSG: सबसे फिसड्डी टीम बनकर IPL 2024 से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक पांड्या ने इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

Hardik Pandya Statement: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद यह तय हो गया कि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 मैचों में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहेगी. 

MI vs LSG: सबसे फिसड्डी टीम बनकर IPL 2024 से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक पांड्या ने इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

Hardik Pandya Statement: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद यह तय हो गया कि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 मैचों में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहेगी. IPL 2024 से मुंबई इंडियंस (MI) की विदाई सबसे फिसड्डी टीम बनकर हुई है. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम IPL 2024 में एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. मुंबई इंडियंस (MI) को नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी रास नहीं आई.

हार्दिक पांड्या ने इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

हार्दिक पांड्या ने 10 मैचों में हार के बाद IPL 2024 से विदा लेते हुए कहा, 'यह काफी मुश्किल है. हमने अच्छी क्वालिटी की क्रिकेट नहीं खेली, जिसकी वजह से हमें पूरा सीजन गंवाना पड़ा. यह एक पेशेवर दुनिया है. हमें हमेशा आगे आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. लेकिन हां, एक टीम के रूप में हम क्वालिटी क्रिकेट या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए. यह बताना जल्दबाजी होगी कि क्या गलत हुआ. पूरा सीजन ही गलत रहा. हम इस खेल को एक और खेल (जो गलत हुआ) के रूप में देख सकते हैं.'

खिलाड़ियों से 100% योगदान देने की अपेक्षा थी 

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'मेरी कैप्टेंसी बहुत सिंपल है. मेरी लीडरशिप का अर्थ है कि हार्दिक पांड्या टीम के अन्य 10 प्लेयर्स के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. एक लीडर के तौर पर आपको अपनी टीम के अंदर कॉन्फिडेंस जगाना होता है. आपको अपनी टीम के अंदर जीत का भरोसा पैदा करना होता है. इसके अलावा आप भी अपने खिलाड़ियों से अपेक्षा करते हैं कि वह अपना 100% योगदान दें. मैं ऐसे ही कप्तानी करता हूं. मैं अपने क्रिकेटर्स से उनका 100% योगदान देने के लिए कहता हूं.' 

थम गया मुंबई का सफर 

हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मेरा पूरा फोकस रिजल्ट की जगह बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने पर रहता है. एक कैप्टन के तौर पर आपको अपने क्रिकेटर्स से उनका 100% बेस्ट प्रदर्शन निकलवाना होता है.' बता दें कि शुक्रवार को निकोलस पूरन (29 गेंद में 75) और कप्तान केएल राहुल (41 गेंद में 55) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 44 गेंद में 109 रन की साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने 6 विकेट पर 214 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा (38 गेंद में 68 रन) और नमन धीर (28 गेंद में नाबाद 62 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी मुंबई को छह विकेट पर 196 पर रोक दिया. इस हार के बाद यह तय हो गया कि मुंबई की टीम 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ आखिरी पायदान पर रहेगी. एलएसजी का अभियान 14 मैचों में सात जीत के साथ खत्म हुआ. टीम तालिका में छठे पायदान पर है.

Trending news