PM के लिए अस्पृश्य है मजदूर संघ: गुरुदास दासगुप्ता
Advertisement
trendingNow143353

PM के लिए अस्पृश्य है मजदूर संघ: गुरुदास दासगुप्ता

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मजदूर संघों के साथ ‘अस्पृश्य’ की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता और एआईटीयूसी के महासचिव गुरुदास दासगुप्ता ने शनिवार को कहा कि इस माह इस संगठन द्वारा आहूत दो दिवसीय हड़ताल ‘जनविरोधी’ संप्रग शासन के लिए एक चेतावनी है।

कोलकाता : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मजदूर संघों के साथ ‘अस्पृश्य’ की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता और एआईटीयूसी के महासचिव गुरुदास दासगुप्ता ने शनिवार को कहा कि इस माह इस संगठन द्वारा आहूत दो दिवसीय हड़ताल ‘जनविरोधी’ संप्रग शासन के लिए एक चेतावनी है।
दासगुप्ता ने यहां एक कार्यक्रम में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बड़े औद्योगिक घरानों के पक्ष में रहते हैं। उनके पास विजय माल्या के लिए समय तो है लेकिन मजदूरों एवं मजदूर संघों से मिलने के लिए नहीं। उनके लिए मजदूर संघ अस्पृश्य है।
उल्लेखनीय है कि सीटू, इंटक, एआईटीयूसी, बीएमएस और वाम समर्थित बैंक क्षेत्र के कर्मचारी संघों ने वित्त क्षेत्र के सुधारों एवं खुदरा कारोबार में एफडीआई को अनुमति देने के विरोध में 20-21 फरवरी को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news