अहमदाबाद: चरम पर आडवाणी की यात्रा
Advertisement
trendingNow13700

अहमदाबाद: चरम पर आडवाणी की यात्रा

आडवाणी की जनचेतना यात्रा अहमदाबाद में उस समय अपने चरम पर जा पहुंची जब बड़ी भीड़ ने उत्साह के साथ इसका स्वागत किया।

अहमदाबाद : भ्रष्टाचार और कालाधन के मुद्दे पर लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा अहमदाबाद में उस समय अपने चरम पर जा पहुंची जब बड़ी भीड़ ने उत्साह के साथ इसका स्वागत किया।

 

लोगों ने फूलों और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाकर आडवाणी की इस यात्रा का स्वागत किया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को भी इस दौरान सार्वजनिक तौर पर देखा गया। रैली के दौरान पार्टी के अन्य नेताओं के साथ वह भी मंच पर उपस्थित थे।

 

राजस्थान रवाना होने से पहले आडवाणी ने कहा कि गुजरात के लोगों द्वारा किए गए स्वागत से वह काफी खुश हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दमन में अपनी यात्रा के दौरान आडवाणी ने शराब के एक तस्कर के साथ मंच साझा किया था और वह एक अन्य तस्कर के होटल में रूके थे। हालांकि पार्टी ने इससे इनकार किया।

 

गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष अरण मोधवाडिया ने आरोप लगाया कि अपनी जनचेतना यात्रा के दौरान दमन में आडवाणी जी ने शराब के एक तस्कर के साथ मंच साझा किया था और एक अन्य तस्कर की पत्नी के स्वामित्व वाले होटल में ठहरे थे। (एजेंसी)

Trending news