Trending Photos
इटानगर : विद्रोही नेता नाबाम टुकी अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल ने नाबाम टुकी को मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के सातवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई । इससे पहले, अरुणाचल प्रदेश में विद्रोही नेता नाबाम टुकी को आज सुबह कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया। इसी के साथ ही एक सप्ताह से राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम का पटाक्षेप भी हो गया, जिसके चलते मुख्यमंत्री जरबोम गामलिन को इस्तीफा देना पड़ा था।
टुकी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने का फैसला कांग्रेस आलाकमान ने किया। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि कथित ‘मनमाने शासन’ को लेकर गामलिन के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह की अगुवाई करने वाले टुकी को आज नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गामलिन ने कल अपने इस्तीफे में मुख्यमंत्री पद के लिए विद्युत मंत्री सेतोंग सेना और वित्त मंत्री कालिखो पुल का नाम सुझाया था।
इस साल 30 अप्रैल को तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद पांच मई को गामलिन ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस के पांच सदस्य, राकांपा के पांच, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के चार, भाजपा के तीन और एक निर्दलीय विधायक हैं। तृणमूल कांग्रेस और राकांपा ने कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दिया है।
(एजेंसी)