Trending Photos
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने राज्य के विभिन्न जिलों में जनसम्पर्क अभियान के दौरान सूबे के मंत्रियों तथा वरिष्ठ नेताओं के बेतुके बयानों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आज कहा कि पार्टी नेतृत्व उन पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे जवाब तलब करेगा।
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता और काबीना मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में पूछे गये सवाल पर कहा, ‘अगर किन्हीं मंत्रियों और नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिये हैं तो पार्टी नेतृत्व उन्हें बुलाकर पूछेगा। सपा पत्रकारों का सम्मान करती है।’
गौरतलब है कि सघन जनसम्पर्क अभियान के जरिये उत्तर प्रदेश की जनता में समाजवादी पार्टी की छवि चमकाने निकले अखिलेश सरकार के मंत्रियों ने उत्साह के अतिरेक में ऐसे बयान दे डाले जिनसे आवाम की नजर में पार्टी की तस्वीर संवरने के बजाय धूमिल होती नजर आ सकती है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सपा द्वारा कल शुरू किये गये जनसम्पर्क अभियान के तहत विभिन्न जिलों में प्रदेश के मंत्रियों के बड़बोलेपन के मामले सामने आये। राज्य के वस्त्र उद्योग मंत्री शिवकुमार बेरिया एटा में अम्बेकडर के प्रति भड़काउ टिप्पणी करते हुए और अधिकारियों को उनकी ‘औकात’ बताते दिखायी पड़े तो मथुरा में पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कानून-व्यवस्था के बजाय मीडिया के दिमाग में खराबी होने की बात कह डाली।
केन्द्र के साथ सपा के रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी मरकजी हुकूमत की नीतियों के खिलाफ है और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भारतीय सीमा में चीन की घुसपैठ का मुद्दा संसद में बार-बार उठाते रहे हैं। संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में सपा की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी आलाकमान ही कोई निर्णय लेगा। (एजेंसी)