मिड डे मील खाने से 33 स्कूली बच्चे बीमार
Advertisement

मिड डे मील खाने से 33 स्कूली बच्चे बीमार

बालाघाट जिले की जनपद पंचायत वारासिवनी के पिपरिया गांव में कल दूषित मध्यान्ह भोजन खाने से 33 बच्चे बीमार हो गये।

बालाघाट (म.प्र): बालाघाट जिले की जनपद पंचायत वारासिवनी के पिपरिया गांव में कल दूषित मध्यान्ह भोजन खाने से 33 बच्चे बीमार हो गये।
सूत्रों के अनुसार पिपरिया गांव की शासकीय प्राथमिक शाला में कल मध्यान्ह भोजन के नियमित मेन्यू के स्थान पर छात्रों को आलू और पोहा खाने को दिया गया था। मध्यान्ह भोजन वितरित किये जाने के बाद बारिश के चलते स्कूल की छुट्टी कर दी गयी थी और सभी छात्र घर पहुंच गये थे।
घर पहुंचने के बाद छात्रों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरु हो गई तथा इस बात की जानकारी गांव के सरपंच को लगने के बाद उन्होने एम्बुलेंस की सहायता से छात्रों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। छात्रों को त्वरित इलाज मिल जाने के चलते उनकी तबियत में सुधार आया और देर रात एवं आज सुबह तक सभी छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जिला कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर इस घटना की सूचना मिलने के बाद ही जिला अस्पताल पहुंच गये थे और वहां उन्होने बच्चों के इलाज का जायजा लिया। चन्द्रशेखर ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं। (एजेंसी)

Trending news