रेड्डी के खिलाफ ‘प्रिजनर ऑन ट्रांजिट’ वारंट
Advertisement
trendingNow113324

रेड्डी के खिलाफ ‘प्रिजनर ऑन ट्रांजिट’ वारंट

कर्नाटक की एक अदालत ने खनन व्यवसायी जी. जनार्दन रेड्डी के खिलाफ ‘प्रिजनर ऑन ट्रांजिट’ वारंट जारी किया है।

बेल्लारी (हैदराबाद) : कर्नाटक की एक अदालत ने खनन व्यवसायी जी. जनार्दन रेड्डी के खिलाफ ‘प्रिजनर ऑन ट्रांजिट’ वारंट जारी किया है। वह ओबुलापुरम खनन कंपनी घोटाले में आरोपी हैं। उन्हें दो मार्च को सीबीआई की विशेष अदालत में एक अन्य ‘अवैध’ खनन के सिलसिले में पेश किया जाना है।

 

कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री रेड्डी फिलहाल न्यायिक रिमांड पर हैं और अपने साले बी.वी. श्रीनिवास रेड्डी के साथ पिछले वर्ष के पांच सितम्बर से ही चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। ‘अवैध’ खनन मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही वह जेल में हैं। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि वारंट 2 मार्च को बेंगलुरु की अदालत में जनार्दन रेड्डी की पेशी के संबंध में है। (एजेंसी)

Trending news