सैमसंग को चीन के संयंत्र में मिले बाल-श्रम के साक्ष्य
Advertisement

सैमसंग को चीन के संयंत्र में मिले बाल-श्रम के साक्ष्य

सैमसंग ने आज कहा कि उसने बाल श्रम के संदेह के आधार पर चीन में अपने एक आपूर्तिकर्ता के साथ कारोबार अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया है। कंपनी की इस बात के लिए आलोचना हो रही थी कि वह गैरकानूनी श्रम की निगरानी प्रभावी तरीके से नहीं कर रही थी।

सोल : सैमसंग ने आज कहा कि उसने बाल श्रम के संदेह के आधार पर चीन में अपने एक आपूर्तिकर्ता के साथ कारोबार अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया है। कंपनी की इस बात के लिए आलोचना हो रही थी कि वह गैरकानूनी श्रम की निगरानी प्रभावी तरीके से नहीं कर रही थी।

दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रानिक कंपनी ने दोंगुआन शिन्यांग इलेक्ट्रानिक्स कंपनी की जांच की क्योंकि अधिकारों की निगरानी से जुड़ी संस्थान चायना लेबर वाच का कहना था कि उक्त फैक्ट्री में 16 साल से कम उम्र के कर्मचारी काम करते हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, सैमसंग ने जांच के बाद इस फैक्ट्री के साथ कारोबार अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला किया क्योंकि कार्यस्थल पर संदिग्ध रूप से श्रम कानून के उल्लंघन के साक्ष्य मिले।
 

 

Trending news