Trending Photos
मुंबई : वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 109 अंक कमजोर हो गया।
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो दिन में 283 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी। आज के शुरुआती कारोबार में 109.65 अंक अथवा 0.52 फीसद की गिरावट के साथ 20,778.68 अंक पर आ गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 21.40 अंक अथवा 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 6,199.75 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)