Trending Photos
अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज से अपना चार दिवसीय गुजरात दौरा आरंभ करेंगे। उनका कहना है कि इस दौरे पर नरेंद्र मोदी के ‘विकास’ के दावों के हकीकत की पड़ताल करेंगे। आप ने कहा कि केजरीवाल तीन दिनों तक गुजरात के अलग अलग इलाकों में घूमेंगे और फिर चौथे दिन यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पार्टी की गुजरात इकाई के संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा कि अपने उत्तर प्रदेश के दौरे के समय केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह नरेंद्र मोदी के दावों की परख करने के लिए गुजरात का दौरा करेंगे। पटेल ने कहा कि वह विकास के दावों की जांच के लिए गुजरात में कहीं भी जा सकते हैं। यह तय नहीं है कि वह कहां जाएंगे। अगर कुछ लोग अपने गांवों और कस्बे में उन्हें बुलाते हैं तो वह जाएंगे तथा उन स्थानों पर लोगों के हालात को देखेंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी आठ मार्च को केजरीवाल अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सौराष्ट्र क्षेत्र के आप के प्रतिनिधि सुखदिया ने कहा कि केजरीवाल लोगों की पीड़ा को देखने के लिए कच्छ और सौराष्ट्र का भी दौरा करेंगे। (एजेंसी)