Virat Kohli: 'किसी को बताने की जरूरत नहीं मैं कैसा प्लेयर हूं', विराट कोहली ने ट्रोल्स की कर दी बोलती बंद
Advertisement
trendingNow12253508

Virat Kohli: 'किसी को बताने की जरूरत नहीं मैं कैसा प्लेयर हूं', विराट कोहली ने ट्रोल्स की कर दी बोलती बंद

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आलोचकों पर जमकर बरसे हैं. मौजूदा आईपीएल के शुरुआती भाग के दौरान स्ट्राइक रेट के लिए विराट कोहली की खूब आलोचना की गई थी.

Virat Kohli: 'किसी को बताने की जरूरत नहीं मैं कैसा प्लेयर हूं', विराट कोहली ने ट्रोल्स की कर दी बोलती बंद

Virat Kohli Statement: जब-जब विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक या उनके टैलेंट पर सवाल उठे हैं, इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने बल्ले से करारा जवाब दिया है. बीते दिनों बैटिंग स्ट्राइक रेट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रहे विराट कोहली ने इस बार सबकी बोलती बंद कर दी है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण आईपीएल मैच से पहले ट्रोल्स को लेकर खुलकर बात की और जमकर लताड़ भी लगाई. कोहली ने सीधे शब्दों में कहा कि मुझे किसी से अप्रूवल की जरूरत नहीं है या मैंने किसी से जाकर पूछा नहीं है कि मैच कैसे जीते जाते हैं.

आलोचकों पर बरसे कोहली

आईपीएल 2024 के टॉप रन स्कोरर विराट कोहली ने आलोचकों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, 'मुझे रिएक्ट देने की जरूरत ही नहीं है. मुझे पता है मैं ग्राउंड पर क्या कर सकता हूं. उसके लिए मुझे किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है कि मैं कैसा खिलाड़ी हूं, मेरी क्या क्षमता है. मैंने कभी किसी से पूछा नहीं मैच कैसे जीता जाता है. मैंने खुद से, हालातों को देख-देख के, फेल होकर सीखा है. तो ये बाई चांस नहीं होता. आप ने चलो एक (मैच) जीता दिया, दो जीता दिया, लेकिन इतने मैच अगर बार-बार आप वहां खड़े हों और जीत रहे हों, तो बाई चांस नहीं हो सकता.'

धोनी को लेकर भी बोले

कोहली ने धोनी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मैं हमेश कहता हूं. किसी का बोलै और उस मोमेंट को जीना बहुत अलग होता है. जैसे माही भाई के बारे में कितने लोग बोलते थे कि ये 20 ओवर तक क्यों लेकर जा रहे हैं या 50 ओवर तक मैच क्यों लेकर जा रहे हैं. कितने मैच उन लोगों ने खत्म किए. वो एक ही बंदा है उसे पता है मैं क्या कर रहा हूं. किसी को नहीं पता, उसको पता है और वो जिता रहा है. इसे कहते हैं करना. उनको पता है कि अगर मैं लास्ट ओवर तक मैच लेकर गया तो जिता दूंगा.'

'मुझे पता है मैं क्या कर सकता हूं'

विराट ने आगे कहा, 'मुझे कभी किसी को यह बोलने की जरूरत नहीं पड़ी कि मत बोलो. मुझे पता है मैं ग्राउंड पर क्या कर सकता हूं.'मुझे किसी से कोई अप्रूवल की जरूरत नहीं है. न किसी से कोई अश्योरेंस की जरूरत है कि आपने बहुत अच्छा खेला. मुझे इन चीजों का कोई शौक नहीं है. मुझे बचपन में मेरे पिता से इन चीजों को लेकर सीख मिली है.'

Trending news