Trending Photos
कोयंबटूर : आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों से राष्ट्र के विकास के लिए स्पष्ट बहुमत वाली मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट डालने का आह्वान करते हुए भ्रष्टाचार विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने आज कहा कि त्रिशंकु संसद से एक बार फिर चुनाव होंगे और सरकारी खजाने पर बोझ पड़ेगा।
पूर्व आईपीएस अधिकारी से कांग्रेस और भाजपा के बाद तीसरे विकल्प के उभरने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं त्रिशंकु संसद नहीं चाहती। मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है।’ प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के अपनी पसंद बता चुकीं किरण बेदी से जब भाजपा का समर्थन करने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘मेरा स्वभाव राजनीतिक नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र में एक मजबूत नेतृत्व उभर रहा है और लोगों को अपने वोट का बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि पांच साल के लिए मजबूत सरकार बने।’
दिल्ली में अरूणाचल प्रदेश के एक छात्र की हत्या के आलोक में नस्लविरोधी कानून की जोरदार मांग पर उन्होंने कहा कि कानून से मानसिकता नहीं बदल सकती। अभी दअरसल जो बात बहुत जरूरी है वह यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों के विद्यार्थियों के बीच आदान प्रदान हो।
किरण बेदी यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। आम आदमी पार्टी से जुड़े किसी भी मुद्दे पर चर्चा से अनिच्छुक किरण बेदी ने बस इतना कहा कि दिल्ली का प्रस्तावित जन लोकपाल विधेयक कानून समर्थित नहीं है। (एजेंसी)