प्रधानमंत्री ने विपिन चन्द्र के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रख्यात इतिहासकार विपिन चन्द्र के निधन पर शोक जताया और उनके परिजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रख्यात इतिहासकार विपिन चन्द्र के निधन पर शोक जताया और उनके परिजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। 86 वर्षीय विपिन चन्द्र का आज गुडगांव स्थिति उनके निवास पर निधन हो गया। पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित विपिन चंद्र का आधुनिक भारत के इतिहास के लेखन में महत्वपूर्ण योगदान था। भारत के आर्थिक एवं राजनीतिक इतिहास का उन्हें विशेषज्ञ समझा जाता था।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.