Trending Photos
ब्रिस्टल : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने माइंड गेम की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रारूप बदलने से भारतीय टीम को सोमवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। भारत ने आखिरी तीन टेस्ट मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन किया और कुक ने उसका हवाला देकर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, प्रारूप में बदलाव से निश्चित रूप से वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शायद उनके लिये फिर से निराशा भरा वाला दिन नहीं होगा।
कुक ने पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे 50 ओवरों के विश्व चैंपियन हैं और इसलिए जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और इससे निश्चित रूप से वे जीत के हकदार हैं। लेकिन यदि हम अच्छा खेलते हैं तो फिर यहां की परिस्थितियों में हमें हराना आसान नहीं है।
भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 से हार गया। उसने साउथम्पटन, मैनचेस्टर और ओवल में आखिरी तीन मैच बड़े अंतर से गंवाये। भारत ने लॉर्डस में जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त बनाने के लिए लगातार तीन मैच गंवाए। लेकिन प्रारूप में बदलाव से उनका आत्मविश्वास बढा है। उन्होंने एकमात्र अभ्यास मैच में मिडिलसेक्स को 95 रन से हराया।
इस बीच इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले यह अपनी घरेलू सरजमीं पर आखिरी टूर्नामेंट होगा। कुक ने फरवरी-मार्च में होने वाले विश्व कप के संदर्भ में कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि अगले कुछ महीनों में क्या होता है।
इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के लिए अपनी योजना के अनुसार बदलाव किये। रवि बोपारा को हटाकर एलेक्स हेल्स को टीम में रखा गया है। घुटने की चोट से परेशान स्टुअर्ट ब्राड के स्थान पर स्टीवन फिन को रखा गया है। हेल्स के आने से संभावना है कि इंग्लैंड की नई सलामी जोड़ी मैदान पर उतरेगी और कुक अब इयान बेल के साथ पारी का आगाज नहीं करेंगे।
कुक ने बेल के बारे में कहा, हां वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आएगा। इसलिए अब इयान को अलग तरह की भूमिका निभानी होगी। वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और इसमें संदेह नहीं कि वह ऐसा कर सकता है। हम फिर से शीर्ष क्रम में बदलाव कर सकते हैं क्योंकि पिछले दो वषरें में हमने अच्छी साझेदारियां निभायी हैं।