न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच पहला टी-20- मैच रद्द
Advertisement
trendingNow171587

न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच पहला टी-20- मैच रद्द

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खराब मौसम के कारण मंगलवार को आज यहां एक भी गेंद डाले बिना रद्द कर दिया गया। सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी जिससे पल्लिकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तर बन गया था।

पल्लिकल : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खराब मौसम के कारण मंगलवार को आज यहां एक भी गेंद डाले बिना रद्द कर दिया गया। सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी जिससे पल्लिकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तर बन गया था।
अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 45 मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा की। दूसरा मैच पल्लिकल में ही गुरुवार को खेला जाएगा। (एजेंसी)

Trending news