Trending Photos
धारवाड़ (कर्नाटक) : मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान को उनकी उपलब्धियों के लिए मल्लिकाजरुन मंसूर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पद्म विभूषण प्राप्त खान ने गत रात यहां पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मेरे लिए यह एक बड़ा पुरस्कार है। खान ने धारवाड़ की सांस्कृतिक विरासत की सराहना की और कहा कि इसने संगीत को व्यापक स्तर पर संरक्षण दिया है।
उन्होंने प्रसिद्ध हिन्दुस्तानी गायक मल्लिकाजरुन मंसूर के बेटे राजशेखर मंसूर से आग्रह किया कि वह अपने पिता की विरासत को बनाए रखें। राजशेखर ने ही खान को पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार की शुरुआत कर्नाटक सरकार ने की थी जिसके तहत एक लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। (एजेंसी)