Highest FD Interest Rate: ये बैंक ऑफर कर रहे तगड़ी ब्याज दर, FD पर चाहिए बंपर रिटर्न तो लगा दें पैसा
Advertisement

Highest FD Interest Rate: ये बैंक ऑफर कर रहे तगड़ी ब्याज दर, FD पर चाहिए बंपर रिटर्न तो लगा दें पैसा

Highest FD Interest Rate: भारतीय स्टेट बैंक अमृत कलश योजना पर शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. यह स्कीम 13 महीने से कुछ अधिक वाली सेविंग स्कीम है, जिसके तहत आप बंपर ब्याज दर का फायदा ले सकते हैं. 

Highest FD Interest Rate: ये बैंक ऑफर कर रहे तगड़ी ब्याज दर, FD पर चाहिए बंपर रिटर्न तो लगा दें पैसा

Highest FD Interest Rate: अगर आप पैसा निवेश करने के लिए किसी बेहतरीन विकल्प की तलाश कर रहे हैं, जहां आपको शानदार रिटर्न मिल सके तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, एसबीआई (State Bank of India) ने एक बार फिर अपनी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम 'अमृत कलश योजना' की पेशकश  की है. अमृत कलश योजना 400 दिन की अवधि वाली सेविंग स्कीम है.

इस स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, दूसरे बैंक भी एफडी पर बढ़िया ब्याज दर (Interest Rates on FD) दे रहे हैं. यहां जानिए कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, केनरा बैंक और एसबीआई अपने कस्टमर्स को एफडी पर कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

अमृत कलश योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास चंद दिन बचे हैं. आप इसमें 30 जून 2023 तक है निवेश कर सकते हैं.   ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ग्राहकों को ऑफर करते हैं. 

SBI Bank
एसबीआई एक साल से 2 साल तक की एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, अमृत कलश के तहत एफडी दर 400 दिनों की अवधि के लिए 7.10 फीसदी है.

HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक एक साल से लेकर 15 महीने से कम की अवधि की एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. जबकि, 15 से लेकर 18 महीने तक की अवधि की एफडी के लिए 7.10 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं, 4 साल 7 महीने से 55 महीने तक की एफडी पर बैंक 7.25 फीसदी की हाईएस्ट रेट ऑफर कर रहा है. बता दें कि यह लिमिटेड एडिशन बैंक एफडी है.

ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक रेग्यूलर कस्टमर्स के लिए एक साल से लेकर 15 महीने से कम अवधि की एफडी के लिए 6.70 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं, 15 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी के लिए 7.10 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जो 24 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं. 

Canara Bank
केनरा बैंक 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 7.25 फीसदी का हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है, जो 5 अप्रैल 2023 से लागू हैं. 

Yes Bank
यस बैंक एक साल से लेकर 18 महीने तक की अवधि वाली एफडी पर यस बैंक हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट 7.50 प्रतिशत की पेशकश कर रहा है. ये दरें 2 मई 2023 से प्रभावी हैं. 

ऐसे में आप इन बैंकों की एफडी स्कीम में निवेश करके अपने निवेश पर जबरदस्त रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 

Trending news