Share Market: Trading में की गई ये छोटी-सी गलती पड़ जाएगी भारी, सारे पैसे हो सकते हैं स्वाहा
Advertisement
trendingNow11438009

Share Market: Trading में की गई ये छोटी-सी गलती पड़ जाएगी भारी, सारे पैसे हो सकते हैं स्वाहा

Share Market Trading: अक्सर देखने को मिलता है कि शेयर मार्केट में लोग Trading करते वक्त थोड़े-सा मुनाफा मिलते ही एक्जिट हो जाते हैं लेकिन जब नुकसान हो रहा होता है तो लोग उस नुकसान को देखते रहते हैं और उसकी रिकवरी की आस लगाए रहते हैं. इससे होता यह है कि वो नुकसान और ज्यादा बढ़ता जाता है.

शेयर बाजार

Trading Tips: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा कमाने के कई मौके मिलते हैं. हालांकि कई मौके ऐसे भी आते हैं जब लेने के देने पड़ जाते हैं और लोग पैसा गंवाकर चले जाते हैं. इन्हीं में Trading भी शामिल है. Trading में लोग तुरंत पैसा कमाने के इरादे से एंट्री लेते हैं और जल्दी ही एक्जिट भी करते हैं. वहीं Trading में फायदा होने के साथ ही सबसे ज्यादा नुकसान होने के चांस भी रहते हैं. ऐसे में Trading के दौरान एक खास बात का भी ध्यान रखना चाहिए, ताकी सारा पैसा स्वाहा होने से रोका जा सके. आज हम आपको उसकी के बारे में बताने वाले हैं.

नुकसान का आंकलन

अक्सर देखने को मिलता है कि शेयर मार्केट में लोग Trading करते वक्त थोड़े-सा मुनाफा मिलते ही एक्जिट हो जाते हैं लेकिन जब नुकसान हो रहा होता है तो लोग उस नुकसान को देखते रहते हैं और उसकी रिकवरी की आस लगाए रहते हैं. इससे होता यह है कि वो नुकसान और ज्यादा बढ़ता जाता है और एक वक्त ऐसा भी आता है जब पूरी पूंजी ही स्वाहा हो जाती है.

Stop Loss

ऐसे नुकसान से बचने के लिए जरूरी है कि Stop Loss लगाकर ट्रेडिंग करनी चाहिए. अगर आप कम मुनाफे में संतुष्ट हैं तो नुकसान को भी उतने तक ही सीमित रखना चाहिए. Stop Loss लगाकर किसी भी बड़े नुकसान से बचा जा सकता है. Stop Loss अगर सिस्टैमेटिक लगाया जाए तो उसका असर और ज्यादा रहता है.

नुकसान होगा कम

उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी शेयर में ट्रेडिंग करते हैं और सोचते हैं कि 1-2 फीसदी मुनाफा कमाने के साथ ही इस शेयर से एग्जिट कर जाएंगे तो उसी प्रकार नुकसान को भी इतने तक ही सीमित रखें और 1-2 फीसदी नुकसान होने पर उससे एग्जिट भी कर जाएं. इससे नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news