दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नेताओं की अजब-गजब बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. अपने बयान से एक-दूसरे पर तीखे बाण चलाने वाले नेता कभी विवादित बयान दे रहे हैं तो कभी तंज कस रहे हैं. ऐसा ही एक बयान आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने दिया है. उन्होंने भाजपा के सभी सांसदों को मानसिक रूप से विकलांग बता दिया. साथ ही संजय सिंह ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को 'जलेबी भाई' तक कह दिया.
गौतम गंभीर ने दिखाई थी दिल्ली के स्कूलों की जर्जर स्थिति
दिल्ली के तमाम बीजेपी सांसदों के साथ-साथ गौतम गंभीर ने भी दिल्ली सरकार के खिचड़ीपुर इलाके के एक स्कूल का वीडियो पोस्ट कर सरकारी स्कूल के बुरे हाल में होने का आरोप लगाया था. इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर के वीडियो को झूठा और गलत जानकारी वाला बताया था. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था सुधारने का दावा कर रहे हैं.
भाजपा सांसदों को बताया मानसिक विकलांग
BJP सांसद प्रवेश वर्मा की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रही है. AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'इस प्रकार की टिप्पणियां करने वाले लोग मानसिक रूप से विकलांग हो चुके हैं, उनके पास दिल्ली के विकास के लिए कोई रोड मैप तैयार नहीं है.'
प्रवेश वर्मा के बयान को तोड़ मरोड़ रहे आप नेता
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में हुई हिंसा पर केजरीवाल से सवाल किया था कि आप दिल्ली में हिंसा फैलाने वालों का साथ दे रहे हो, आपके विधायक जामिया में लोगों को उकसा रहे थे और आप उनका ठीक वैसे ही समर्थन कर रहे हो जैसे नक्सली हिंसा का समर्थन करते हैं. प्रवेश वर्मा के इस बयान को केजरीवाल अपने ऊपर व्यक्तिगत ले रहे हैं और दिल्ली की जनता से कह रहे हैं कि प्रवेश वर्मा ने उन्हें आतंकवादी कहा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: विक्टिम कार्ड खेलकर वोट बंटोरने की कोशिश में केजरीवाल