FATF ने फिर माना "सुधरा नहीं है आतंकिस्तान"

आतंकिस्तान के हुक्मरान इमरान खान नियाजी के नापाक मंसूबों को तगड़ा झटका लगा है. फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने ये माना है कि टेरर फंडिंग पर पाकिस्तान सुधरा नहीं है. ऐसे में जानकारी ये सामने आई है कि आतंकियों का पनाहगार माने जाने वाला मुल्क PAK ग्रे लिस्ट में बना रहेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2020, 08:09 PM IST
    1. FATF में इमरान का सबसे बड़ा झूठ बेनकाब
    2. ग्रे लिस्ट में बना रहेगा 'आतंकिस्तान'
    3. अभी भी हो सकता है ब्लैकलिस्टेड
    4. इमरान खान का नापाक मंसूबा नहीं आया काम
FATF ने फिर माना "सुधरा नहीं है आतंकिस्तान"

नई दिल्ली: FATF से पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ाने वाली बड़ी खबर सामने आई है. पेरिस में FATF की बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक से जानकारी ये निकलकर आई है कि पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा. FATF ने ये भी माना है कि पाकिस्तान टेरर फंडिंग पर पूरी तरह रोक लगाने में नाकाम रहा है.

FATF में इमरान का सबसे बड़ा झूठ बेनकाब

FATF की आंखों में पाकिस्तान ने धूल झोंकने की बहुत कोशिश की, आतंकी हाफ़िज सईद को दिखाने के लिए सजा दे दी. मसूद अज़हर और उसके परिवार को 'लापता' बताया, यहां तक कि इमरान ने यहां तक झूठ बोल दिया कि पाकिस्तान अब आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा. लेकिन, इतनी चालाकियों के बाद भी पाकिस्तान पर FATF का हंटर चल ही गया.

ग्रे लिस्ट में बना रहेगा 'आतंकिस्तान'

पेरिस में चल रही FATF की मीटिंग से बड़ी जानकारी यही आई है कि पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा. इस फैसले को देते हुए FATF ने ये भी माना कि पाकिस्तान टेरर फंडिंग पर पूरी तरह रोक लगाने में नाकाम रहा है.

पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया : मसूद अजहर का पता मिल गया

अभी भी हो सकता है ब्लैकलिस्टेड

हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी चीन, टर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान को बचाने के लिए उसका समर्थन किया. लेकिन ये अभी अंत नहीं है. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को FATF का फाइनल फैसला आएगा और तब FATF के आज के तेवर देखते हुए बहुत मुमकिन है कि पाकिस्तान ब्लैक लिस्ट हो जाए. लेकिन अगर पाकिस्तान ब्लैक लिस्ट नहीं भी होता है. तब भी उसका ग्रे लिस्ट में बरकरार रहना ही किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है.

हम आपको बताते हैं पाकिस्तान FATF की आंख में धूल कब से झोंकने की कोशिश में लगा है

FATF की लिस्ट में कब से पाकिस्तान?

  • पहली बार फरवरी 2012 में ग्रे लिस्ट में आया पाकिस्तान 
  • 3 साल बाद 2015 में ग्रे लिस्ट से पाकिस्तान बाहर हुआ
  • 2014 में पेशावर स्कूल में हुआ था आतंकी हमला
  • हमले के बाद पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर रखने का फैसला किया गया
  • लेकिन जून 2018 में फिर से ग्रे लिस्ट में शामिल पाकिस्तान
  • पाकिस्तान को दिए गए 27 प्वाइंट एक्शन प्लान
  • पाकिस्तान FATF के सिर्फ 5 टारगेट ही पूरे कर सका
  • जून 2019 में चीन, टर्की, मलेशिया ने ब्लैक लिस्ट से बचाया
  • अक्टूबर 2019 में FATF का पाकिस्तान को निर्देश
  • फरवरी 2020 तक आतंकवाद के ख़िलाफ़ एक्शन ले पाकिस्तान
  • फरवरी 2020 में पाकिस्तान फिर से ग्रे लिस्ट में बरकरार

इसे भी पढ़ें: "ब्लैकहोल" में जाने से बचने के लिए इमरान खान नियाजी ने हाफिज को बनाया बलि का बकरा

Grey लिस्ट में शामिल होने वाले देशों को आर्थिक मदद मिलने में काफी समस्या होती है. जल्दी कोई देश पाकिस्तान को आर्थिक मदद नहीं देंगे और अगर पाकिस्तान को आर्थिक मदद नहीं मिलेगी. तो कंगाली और भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान के वजूद पर संकट गहरा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मसूद अज़हर ला'पता': प्रतिबंधों से बचने के लिए 'आतंकिस्तान' का छलावा

ट्रेंडिंग न्यूज़