नई दिल्लीः लॉकडाउन के बावजूद निजामुद्दीन में देश-विदेश से आए तमाम लोगो की भीड़ जुटने पर सीएम केजरीवाल पर सवाल उठ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोषियों को न बख्शे जाने की बात कही है. सीएम ने निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में देशी-विदेशी लोगों के जुटने को लेकर सख्त ऐतराज जताया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जबकि लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. भीड़ न जुटाने की अपील की जा रही है, फिर भी निजामुद्दीन इलाके में हजार से 15 सौ लोगों को इकट्ठा होना गंभीर मामला है.
448 में पाए गए हैं कोरोना के लक्षण
कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के बावजूद निजामुद्दीन इलाके में यह बड़ी भीड़ जुटी थी. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऐसे समय में जबकि लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. भीड़ न जुटाने की अपील की जा रही है.
Till now 1,548 people have been brought out of Markaz (Nizamuddin), 441 of them were symptomatic. They have been shifted to hospitals and their tests are being conducted. 1,107 who did not show symptoms have been sent to quarantine: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/NuMR97PHYW
— ANI (@ANI) March 31, 2020
फिर भी निजामुद्दीन इलाके में हजार से 15 सौ लोगों को इकट्ठा होना गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि मरकज़ में बताया गया कि 12-13 मार्च को बहुत लोग इकट्ठा हुए. इसमें 24 केस पॉजिटिव आए हैं. अब तक 1548 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें से 448 में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.
इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है
किसी तरह की कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त नवरात्र का टाइम चल रहा है, लेकिन लोग कहीं नहीं इकठ्ठा हो रहे हैं. गुरुद्वारे बंद हो गए हैं. ऐसे में इतनी बड़ी भीड़ करना गलत था. उन्होंने कहा कि मुझे डर लग रहा है कि इसमें से कितने लोग कहां-कहां गए होंगे, इसकी जानकारी नहीं है.
इस मामले में दिल्ली सरकार ने कल ही LG को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में अगर किसी भी अफसर की कोताही पाई गई, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
अंडमान तक कोरोना फैलाया निजामुद्दीन के तबलीगियों ने, केजरीवाल पर उठे सवाल
तेलंगाना मे 6 मौत का किया जिक्र
सीएम ने साफ तौर पर कहा कि जब सारी दुनिया इससे परेशान है, ऐसे वक्त में गैर जिम्मेदाराना रवैया नहीं चलेगा. सीएम ने इस दौरान तेलंगाना में यहां से गए 6 लोगों की मौत की घटना का भी जिक्र किया.
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में मौजूद हर व्यक्ति को राशन मिलने की बात कही है. उन्होंने इसकी जिम्मेदारी लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिसके पास राशन कार्ड है और जिनके पास कार्ड नहीं है, उनको भी राशन मिलेगा. सीएम ने बताया कि दिल्ली में बुधवार से से 2500 स्कूलों और 250 शेल्टर में खाना बांटना का काम शुरू होगा. इन जगहों पर 10 से 12 लाख लोगों को खाना मिल सकेगा. सीएम ने ये भी कहा कि जो भी इस काम के लिए डोनेशन देना चाहते है वो CM रिलीफ फंड में ये डोनेशन दे सकते हैं.