नई दिल्ली: दिल्ली में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या फिर बढ़ गई है. अब ये संख्या बढ़कर 66 पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई में भी कोरोना के मरीजों की संख्या 2 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है. देश में संक्रमितों की संख्या भी 14 हजार से ऊपर हो चुकी है.
दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 66 पहुंची
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है. शुक्रवार को हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. सभी नए इलाकों को सील कर दिया गया है. ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके. शुक्रवार को 8 नए इलाकों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है.
जो हैं संगम विहार की गली नम्बर 26 और 27, तुगलकाबाद एक्सटेंशन 3, C-105, हरि नगर, B-333, हरि नगर,C-785, कैम्प नंबर 2, नांगलोई, RZ-168, के-2 ब्लॉक, निहाल विहार, 153/B, सावित्री नगर, मालवीय नगर, के- ब्लॉक, जहांगीरपुरी के कुछ इलाके शामिल हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,600 को पार कर चुकी है. दिल्ली में 38 लोग कोरोना की वजह अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14 हजार के पार
तमाम कोशिशों के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप कुछ कम तो जरूर हुए हैं लेकिन फिर संक्रमण फैलने में कमी आने का इंतजार है. शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से कोरोना के सक्रिय मरीज 11906 और कुल मरीज 14378 पर पहुंच गई है.
भारत में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 480 पर पहुंच गई है. देश में शनिवार सुबह तक 1992 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर घर वापस जा चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 3200 से अधिक
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,200 से अधिक पहुंच गई है. 300 लोग ठीक हो चुके हैं. तो कोरोना वायरस से अब तक करीब 200 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के बाद भारत बनेगा विश्व का सबसे बड़ा सॉफ्ट पावर देश
इस बीच देश के लिए राहत देने वाली बात ये है कि अब कोरोना से ठीक होने वालों लोगों ने रफ्तार पकड़ी है. भारत के लोगों की संयम और संकल्प के बलबूते ही कोरोना की हार होनी सुनिश्चित हुई है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ने वालों को गोलियों से भून डाला
इसे भी पढ़ें: बदनीयत चीन ने बताया कि खलनायक हूं मैं!