नई दिल्ली. कनाडा में बसे हुए तिब्बत के लोगों ने भारत के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. यहां तिब्बत के लोगों ने नारे लगा कर इंडियन आर्मी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रगट की है. कनाडा के टोरंटों में लगे नारे हैं - 'थैंक्यू इंडियन आर्मी' और इन नारों की आवाज़ चीन तक गई है तो दूसरी तरफ अमेरिका भी पहुंची है.
टोरंटों में हुआ तिब्बती प्रदर्शन
भारत और चीन के बीच जो हो रहा है वो सारी दुनिया देख रही है लेकिन तिब्बत के वो लोग जो तिब्बत के बाहर रह कर अपने देश की आज़ादी चाहते हैं, वे भारत के मुरीद नज़र आते हैं. और इसमें कोई संदेह भी नहीं कि सबसे अधिक उनको यदि समर्थन मिलेगा तो वह देश भारत ही होगा जो उनका पड़ोसी देश है. तिब्बत के वो देशप्रेमी लोग जो कनाडा में बसे हैं उन्होंने दुश्मन चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और चीन विरोध के साथ भारतीय सेना के समर्थन में भी नारे लगाये.
चीनी दूतावास के बाहर हुआ प्रदर्शन
तिब्बत के कनाडा में रहने वाले देशप्रेमियो ने यहां चीन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के लिए उन्होंने चीनी दूतावास को चुना और दूतावास के सामने एकत्रित हो कर नारे लगाए. टोरंटो में हुए इस विरोध प्रदर्शन में तिब्बती यूथ कांग्रेस ने भारतीय सेना के प्रति कृतग्यता व्यक्त की और अपने परतंत्र देश तिब्बत की आज़ादी की चाहत वाले नारे भी लगाये.
तिब्बती यूथ कांग्रेस मुखर हुई
कनाडा में तिब्बत की आज़ादी चाहने वाले लोगों ने अपना राजनैतिक समूह बना रखा है. तिब्बती यूथ कांग्रेस नामक तिब्बत के देशप्रेमियों के इस राजनीतिक समूह ने टोरंटों स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन किया और इंडियन आर्मी के समर्थन में नारों की गूंज को बीजिंग और वाशिंगटन तक पहुंचाया.