अयोध्या: राम मंदिर के निर्माण की औपचारिक शुरुआत कल से हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर के निर्माण का श्री गणेश करेंगे. पूरी दुनिया को अखंडकोटिब्रम्हांडनायक श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन का बेसब्री से इंतजार है. पीएम मोदी के अयोध्या आगमन से पहले सुरक्षा के मद्देनजर रामनगरी को सील कर दिया गया है. आने जाने वाले कि चेकिंग की जा रही है और हर संदिग्ध और शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है.
5 अगस्त तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक
उल्लेखनीय है कि भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कल बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मोहन भागवत समेत अनेक गणमान्य महानुभाव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसी बीच अयोध्या में एसपीजी ने सुरक्षा संभाल ली है. अयोध्या की सीमा सील कर दी गई है. 5 अगस्त तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है.
क्लिक करें- अयोध्या में CM योगी का संबोधन, भूमिपूजन को बताया भारत के निर्माण की आधार शिला
पुलिस ने जारी किए कड़े निर्देश
अयोध्या की पुलिस प्रशासन ने SPG की मदद से स्थानीय लोगों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं. कार्यक्रम स्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि लोग अपने घरों में रहकर राम मंदिर निर्माण का आनंद मनाएं और भव्य दीपोत्सव करें.
Hon'ble PM Shri @narendramodi will first do Darshan-Pujan at Shri Hanumangarhi Mandir, after which he will do puja of Bhagwan Shri Ramlalla at Shri Ram Janmabhoomi. It will be then followed by the Bhumi Pujan and the stage event
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 3, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास मंच पर रहेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया की वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी आयु ज्यादा होने की वजह से नहीं आ पाएंगे. उन्होंने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी जैसे महान लोगों की सलाह पर ही अतिथियों को भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता भेजा गया है.