नई दिल्ली: केरल में एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. दुबई से कोझिकोड़ आ रहा विमान केरल के कोझीकोड़ में रनवे पर फिसला. इस विमान में कुल 191 लोग सवार थे. इस हादसे में लगातार अपडेट आ रहे हैं, तो वहीं देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने दुख व्यक्त किया है.
PM मोदी ने केरल के सीएम से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि "कोझीकोड में हुए विमान हादसे से आहत हूं, मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए. केरल के सीएम विजय पिनरई जी से बात कीय अधिकारी घटनास्थल पर हैं, जिससे प्रभावितों को सभी सहायता मिल रही है."
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
अमित शाह ने भी दुख जाहिर किया
घटना के तुरंत बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आ गई. उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि "केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानने के लिए परेशान हूं, एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में सहायता करें."
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.
Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में विस्तार से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
Deeply distressed to hear about the Air India Express tragedy at Kozhikode. Prayers are with the bereaved families and those injured. We are ascertaining further details.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 7, 2020
वहीं प्लेन क्रैश पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है, राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके लिखा है कि केरल में विमान हादसा दुखद है. "एयर इंडिया के विमान में कई लोग सवार थे, मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं."
Devastating news from Kozhikode, Kerala. I am deeply anguished by the loss of lives due to an accident carrying several passengers on Air India flight.
In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. I pray for the speedy recovery of the injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 7, 2020
विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट करके लिखा है कि "हम कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX 1344 की त्रासदी से बहुत दुखी हैं."
MEA हेल्पलाइन 24x7 खुली हैं:
1800 118 797
+91 11 23012113
+91 11 23014104
+91 11 23017905
Fax: +91 11 23018158
Email: covid19@mea.gov.in
We are deeply saddened by the tragedy of Air India Express Flight No IX 1344 at Kozhikode.
MEA helplines are open 24x7:
1800 118 797
+91 11 23012113
+91 11 23014104
+91 11 23017905
Fax: +91 11 23018158
Email: covid19@mea.gov.in— Anurag Srivastava (@MEAIndia) August 7, 2020
इसे भी पढ़ें: केरल के कारिपुर एयरपोर्ट पर खाई में गिरा विमान, 191 लोग थे सवार
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि "कोझीकोड में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की विनाशकारी खबर पर हैरान रह गए. इस दुर्घटना में मरने वालों के दोस्तों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना."
Shocked at the devastating news of the plane mishap in Kozhikode. Deepest condolences to the friends and family of those who died in this accident. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
बता दें, दुर्घटना की मुख्य वजह फिलहाल यही मानी जा रही है कि लो क्लाउड्स और भारी बारिश, जिसकी वजह से रवने की visibility पर असर पड़ा था.
इसे भी पढ़ें: तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती हुए मुलायम सिंह यादव