चित्तूरः कोरोना काल में औद्योगिक हादसों का सिलसिला जारी है. इसमें भी आंध्रप्रदेश लगातार अव्वल बना हुआ है. यहां गैस लीक के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें असमय ही लोग मौत के मुंह में समा गए हैं. ऐसी ही एक घटना चित्तूर जिले से सामने आई है. यहां के डेरी प्लांट से गैस लीक हो गई है.
गैस के प्रभाव से बेहोश हो गए मजदूर
जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित डेरी प्लांट से गैस लीक घटना सामने आई है. इस हादसे में कई लोगों की तबीयत खराब हुई है. गैस के प्रभाव से बेहोश हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, 14 मजदूर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं.
12 persons lost consciousness after ammonia gas leaked at a milk dairy at Bandapalli in Putalapattu Mandal. They have been taken to hospital. All are safe & out of danger. The gas has been contained at the dairy: Putalapattu Sub Inspector, Chittoor District. #AndhraPradesh pic.twitter.com/41CTTdrDNc
— ANI (@ANI) August 20, 2020
डेरी पर काम कर रहे थे 14 मजदूर
चित्तूर के कलेक्टर नारायण भारत गुप्ता ने इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि डेरी पर जो 14 मजदूर काम कर रहे थे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 3 हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर हैं. जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक और अग्निशमन विभाग के अधिकारी करेंगे.'
14 labourers who were working at the dairy have been shifted to hospital, of them 3 are serious but stable. Tomorrow ground level situation will be reviewed by Industries Dept General Manager & fire department officials: Dr Narayan Bharat Gupta, Chittoor Dist Collector https://t.co/BaWUkq5Cy8 pic.twitter.com/2MizgkaJnl
— ANI (@ANI) August 20, 2020
इस हादसे में करीब 25 लोग प्रभावित हुए हैं. पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश नारा ने इस हादसे पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि लोगों ने बताया कि स्थिति बहुत खराब हो गई थी. जो भी इस घटना में प्रभावित हुए हैं उन्हें बेहतर इलाज मिलना चाहिए.'
विशाखापट्टनम गैस लीक कांड भूला नहीं अभी
आंध्र प्रदेश में लगातार गैस लीक की घटनाएं जारी हैं. इससे पहले 7 मई को विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी. रिसाव की शुरुआत 7 मई को सुबह 2.30 बजे हुई थी. गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए थे और कई लोग बेहोश हो गए थे.
लालू यादव पर कोरोना का गंभीर खतरा
राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू, 36 से 40 महीने का समय लगने का अनुमान