ऑयली और ड्राई स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं सनस्क्रीन, जानें आसान विधि
Advertisement

ऑयली और ड्राई स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं सनस्क्रीन, जानें आसान विधि

ऑयली स्किन और ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन को घर पर बनाने का तरीका काफी आसान है, जानें यहां

सांकेतिक तस्वीर

सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव प्रदान करती हैं. दरअसल, सूरज की रोशनी में ज्यादा देर रहने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और सनबर्न के साथ झुर्रियां, बेजान त्वचा आदि समस्याएं हो सकती हैं. मगर इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स से सनस्क्रीन सुरक्षा प्रदान करती है. लेकिन हर प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग सनस्क्रीन उचित होती है. आमतौर पर, लोगों की स्किन ऑयली या ड्राई होती है, जिनके लिए इस आर्टिकल में घर पर ही सनसक्रीन बनाने का तरीका शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Your Skin Type: क्या है आपकी स्किन का टाइप? ऐसे लगाएं पता

DIY Sunscreen: ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन
सामग्री

  • 280 ग्राम बॉडी लोशन, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं
  • 7 बूंद पेपरमिंट का तेल
  • 4 बूंद लौंग का तेल
  • 10 चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं सनस्क्रीन

  1. एक बॉयलर में सभी सामग्री को डालकर कुछ देर मिलाएं.
  2. इस मिक्सचर को तबतक ब्लेंड करें, जबतक कि इसमें से झाग ना निकलने लगें.
  3. इसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में बंद करके फ्रिज में रख दें.
  4. तैलीय त्वचा के लिए आपकी सनस्क्रीन तैयार है.
  5. जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें और फ्रिज में रखने पर यह 1 से 2 महीने आराम से चलेगी.

ये भी पढ़ें: जापानी महिलाएं इस नुस्खे को अपनाकर हमेशा दिखती हैं जवान, जानें खूबसूरती का राज

DIY Sunscreen: ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन
सामग्री

  • 1/8 कप एलोवेरा जेल
  • 1/8 कप नारियल तेल
  • 1/2 कप शिया बटर
  • 1 चम्मच जिंक ऑक्साइड पाउडर
  • 12 बूंद अखरोट का एक्सट्रैक्ट ऑयल

सनस्क्रीन बनाने की विधि

  1. एक पैन को मध्यम आंच पर रखें.
  2. अब इसमें एलोवेरा और जिंक ऑक्साइड को छोड़कर सभी चीजों को पिघला लें.
  3. जब मिक्सचर ठंडा हो जाए, तो एलोवेरा जेल डालकर मिला लें.
  4. बिल्कुल ठंडा हो जाने पर मिक्सचर में जिंक ऑक्साइड मिलाकर हिलाएं.
  5. एक कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रखें और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news