टाउनशिप के लिए खोदी जा रही थी जमीन, तभी मिला इतना प्राचीन खजाना कि एक्सपर्ट भी हैरान
Advertisement
trendingNow1735265

टाउनशिप के लिए खोदी जा रही थी जमीन, तभी मिला इतना प्राचीन खजाना कि एक्सपर्ट भी हैरान

इजरायल के युवा वॉलंटियर्स ने खुदाई में 1000 साल पुराना सोने का खजाना ढूंढ निकाला है

इमेज सोर्स : Reuters

नई दिल्ली: अपने देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानना किसी को भी रोमांचित कर सकता है. अगर वह इतिहास सोने के सिक्कों से भरा हुआ हो, तब तो कहना ही क्या! अगर हमें पता चले कि हमारे देश के किसी हिस्से में छिपा प्राचीन खजाना अब बाहर आ गया है तो संभवत: हम सब खुशी से पागल हो जाएंगे. कुछ ऐसा ही हुआ है इजरायल (Israel) में भी.  

  1. खुदाई में मिला हजारों साल पुराना खजाना
  2. इजराय के लोग हुए हैरान
  3. बेहद रहस्यमयी है खजाने का इतिहास

मिला हजारों साल पुरानाा खजाना
अगर आपको कहीं प्राचीन सोने के सिक्के मिल जाएं तो आप क्या करेंगे? इजरायल पुरावशेष प्राधिकरण (इजरायल एंटीक्विटीज अथॉरिटीज) ने सोमवार को बताया कि उसके कुछ युवा वॉलंटियर्स ने हजारों साल पुराना खजाना खोज निकाला है. इस खजाने में सैकड़ों सोने के सिक्कों (gold coins) का ढेर है, जो हजारों साल पहले किसी मैदान में किसी ने काफी गहरे गड्ढे के अंदर दबाया था. यह खजाना उन युवा वॉलंटियर्स (volunteers) को मिला है, जो केन्द्रीय इजरायल में एक उत्खनन कर रहे थे. यह उत्खनन उस प्रक्रिया का हिस्सा था, जो उस इलाके में एक नई टाउनशिप बनाने के लिए इमारतें खड़ी करने से पहली की जा रही थी. 

इतिहास से बना कनेक्शन
इजरायल पुरावशेष प्राधिकरण की प्रारंभिक जांच में इस खजाने को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि यह खजाना (सोना) 1100 साल पहले उस जगह पर छिपाया गया था. इस खजाने को एक बर्तन में इस तरह से रखा गया था कि वह हिले-डुले नहीं. उन्होंने अनुमान लगाया कि इससे इशारा मिलता है कि कोई उस खजाने को लेने के लिए आने वाला था. उत्खनन निदेशक लिआट नडावजिव के मुताबिक, ‘जिस व्यक्ति ने यह खजाना दबाया था, उसको वापस आना था इसलिए उसने सुनिश्चित किया था कि यह अपनी जगह से इधर-उधर न हो. हम अब केवल अंदाजा ही लगा सकते हैं कि वह क्या वजह रही होगी, जिसके चलते वह वापस नहीं आ सका.’

शानदार रहा तजुर्बा
पुराने रिकॉर्ड्स बताते हैं कि जिन दिनों में यह खजाना छिपाया गया था, उन दिनों में यहां वर्कशॉप्स हुआ करती थीं. विशेषज्ञ अभी इन सिक्कों का अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि इसके मालिक और खजाने को छिपाने की वजह के बारे में जानना एक राज ही रह जाएगा. फिर भी युवा वॉलंटियर्स के लिए यह काफी शानदार तजुर्बा था. खजाना खोजने वाले वॉलंटियर्स में से एक ओज कोहेन ने बताया, ‘मैंने जमीन को खोदकर जब मिट्टी बाहर निकाली तो वहां कुछ कमजोर सी पत्तियां दिख रही थीं. जब मैंने दोबारा देखा तो पाया कि वे तो सोने के सिक्के हैं. एक खास और प्राचीन खजाने को ढूंढ निकालना वाकई में काफी रोमांचक था.’ 

ऐसी ही रोमांचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें   

Trending news