Ajab Gajab 5 year old girl weight 45 kg: 5 साल की बेटी ज्यादा खाए नहीं इसके लिए उसकी मां ने किचन में ताला जड़ दिया है. लड़की की मां का कहना है कि भविष्य में वह और उपाय करेंगी.
Trending Photos
5 year old girl weight 45 kg: अगर आपको ये कहा जाए कि ये एक 5 साल की लड़की का वजन 45 किलो है तो क्या आप विश्वास करेंगे लेकिन ये बात सच है. एक 5 साल की लड़की सामान्य से कहीं ज्यादा खाना खाती है. इतना ही नहीं लड़की को खाने के बाद भी भूख लगती रहती है.
इसी वजह से लड़की की मां को रसोई में ताला लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा जिससे उसकी बेटी अधिक खाना नहीं खा सके. लड़की के बढ़ते वजन के पीछे की डॉक्टर्स ने बहुत सी वजह बताई है.
बीमारी का नाम-प्रेडर विली सिंड्रोम
NYT की रिपोर्ट की माने तो ब्रिटेन में रहने वाली 25 साल की हॉली विलियम्स की बेटी का नाम हार्लो है जो एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. प्रेडर विली सिंड्रोम (Prader Willi Syndrome) इस बीमारी का नाम है. इसी बीमारी के कारण 5 साल की हार्लो का वजन 45 किलो हो गया है. जब भी हार्लो को कुछ भी खाने को दिखाई देता है वह उसे झट से खा लेती है.
हॉली विलियम्स की बेटी हार्लो ज्यादा खाए नहीं इसी वजह से विलियम्स को रसोई में ताला लगाकर रखना पड़ रहा है.इस बारे में उनका कहना है कि भविष्य में वह और उपाय करेंगी. हार्लो की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाएगी वह और पाबंदियां लगाएंगी. विलियम्स बताती हैं कि इस बीमारी का पता उन्हें 6 महीने की उम्र में पता चला. ़
बीमारी का इलाज फिलहाल नहीं
हार्लो की बीमारी को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि हार्लो में Chromosome 15 नहीं है जिसकी वजह से भूख नियंत्रित रहती है.इसी वजह से हार्लो चाहे कितना भी खा ले उसका पेट नहीं भरता है. एक्सपर्ट की माने तो यह एक अनुवांशिक बीमारी है. साथ ही ये ब्रिटेन में जन्मे हर 15 हजार बच्चों में से एक में ये बीमारी पाई जाती है. इस बीमारी का फिलहाल कोई भी इलाज नहीं है.सावधानी ही इस बीमारी का बचाव है.
(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)