Trending Photos
Chinese Student Travels To Australia: प्यार के लिए इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता. हाल ही में एक चीनी युवक की प्रेम कहानी सुर्खियों में आई है, जिसने ऑस्ट्रेलिया से चीन जाने के लिए हर हफ्ते तीन दिन का लंबा सफर तय किया. शु गुआंगली नामक युवक पिछले तीन महीनों से चीन के शेडोंग प्रांत और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न बीच हर सप्ताह यात्रा कर रहा था. यह यात्रा उसने सिर्फ हर वीक में होने वाली क्लास को अटेंड करने और अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए की थी.
यह भी पढ़ें: परीक्षा में नहीं आया जवाब तो कॉपी में गर्लफ्रेंड के लिए लिख डाली ऐसी चीज, टीचर के उड़े होश
चीन से ऑस्ट्रेलिया तक हर हफ्ते यात्रा
28 वर्षीय शु गुआंगली RMIT विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री (आर्ट्स मैनेजमेंट) कर रहे थे. उसने अगस्त से अक्टूबर तक यह हफ्तेभर का सफर किया. उन्होंने यह यात्रा तब शुरू की जब उनकी प्रेमिका, जो ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी थी, चीन वापस लौट आई. यह सफर जितना रोमांटिक था, उतना ही थका देने वाला भी. हर सप्ताह में शु गुआंगली को इस यात्रा के लिए तीन दिन लगते थे. सुबह 7 बजे वह अपने घर डेजहौ (Dezhou) से निकलते थे और जीनान (Jinan) जाकर फ्लाइट पकड़ते थे. फिर एक ले-ओवर के बाद वह अगले दिन मेलबर्न पहुंचते थे. वहां दिन में अपनी कक्षा अटेंड करने के बाद रात को वह फिर तीसरे दिन घर वापस लौट आते थे.
लॉन्ग डिस्टेंड रिलेशनशिप की प्रेम कहानी
डैजहॉन्ग डेली से बातचीत में शु गुआंगली ने बताया, "यह मेरा आखिरी सेमेस्टर था और मुझे ग्रेजुएशन के लिए सिर्फ एक क्लास की जरूरत थी. इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह था कि मेरी प्रेमिका चीन लौट आई थी, और मेलबर्न में अकेले रहना काफी अकेलापन महसूस हो रहा था."
यह भी पढ़ें: आंख के सामने है कबूतर लेकिन ढूंढने में लग जाएंगे घंटों, 10 सेकेंड का है चैलेंज
शु गुआंगली ने ऑस्ट्रेलिया में आठ साल बिताए और अक्टूबर में अपना कोर्स पूरा किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इस यात्रा की पूरी कहानी दिखाई, जिसमें उन्होंने प्रत्येक यात्रा के खर्च का भी उल्लेख किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बताया कि हर राउंड ट्रिप में लगभग 6,700 युआन (लगभग 77,000 रुपये) का खर्च आता था, जिसमें फ्लाइट टिकट, टैक्सी किराया और भोजन शामिल थे.
प्यार के लिए तय किया 3 दिन का सफर
इस यात्रा के दौरान शु गुआंगली ने मेलबर्न में एक रात बिताने के लिए अपने दोस्त के घर पर रहकर पैसे बचाए. उन्होंने कहा, "मैं मेलबर्न में एक फ्लैट किराए पर ले सकता था, जो हर महीने 10,000 युआन में होता, लेकिन जो समय और पैसा मैंने प्रेम के लिए खर्च किया, वह पूरी तरह से सही था."