Trending Photos
नई दिल्ली: Eye Test: सोशल मीडिया (Social Media) पर क्विज (Quiz) और पजल (Puzzle) टाइप की दिमागी एक्टिविटीज (Brain Activity) काफी वायरल होती हैं. लोग अपने फ्री टाइम में दिमाग लगाकर इस तरह की चीजों को सॉल्व करने की खूब कोशिश करते हैं. कई आईपीएस ऑफिसर भी अपने फॉलोअर्स के लिए इस तरह की चीजें शेयर करते रहते हैं. इन्हें सॉल्व करने में मजा भी खूब आता है. हाल ही में एक शख्स के चेहरे की फोटो वायरल (Viral Photo) हुई है, जिसमें से आपको ऊंट ढूंढना है (Spot The Camel).
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हैं. ट्विटर (Twitter) पर वे अक्सर मजेदार फोटो (Funny Photo) और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक शख्स के चेहरे की फोटो (Man's Face Viral Photo) शेयर की है, जिस पर कई तरह के जानवर (Animals) नजर आ रहे हैं. फोटो पर मात्र एक नजर डालने पर ही हाथी, खरगोश, घोड़ा, शेर, भालू और कंगारू जैसे जानवर दिख जा रहे हैं. लेकिन यह एक पजल (Puzzle) है और इसलिए इसे ट्रिकी (Tricky) बनाना जरूरी है. आपको इस फोटो (Viral Photo) में छिपे ऊंट (Spot The Camel) को ढूंढ निकालना है. फोटो देखकर अपनी कोशिश शुरू कर दीजिए.
Can you find the Camel? pic.twitter.com/BcZwDLr0j9
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 21, 2021
आईपीएस ऑफिसर ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- टेस्ट योर आइज (Test Your Eyes) यानी अपनी नजरों की परीक्षा लीजिए. जहां इस फोटो में कुछ जानवर एक बार में ही पहचान में आ जा रहे हैं, वहीं ऊंट को ढूंढना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. इस फोटो को 96 लोग रीट्वीट (Retweet) कर चुके हैं और हर कोई ऊंट को पहचानने की पूरी कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें- कुत्ते की बुद्धिमानी देखकर रह जाएंगे हैरान, हर खिलौने को पहचान कर किया ऐसा काम
अगर आप अपनी तरफ से ऊंट को ढूंढने (Spot The Camel) की कोशिश कर चुके हैं तो यहां सही जवाब देखकर खुद को मार्क्स दीजिए. कई लोगों ने ऊंट को बिल्कुल सही पहचाना है और आप भी इनके जवाब से अपना जवाब मैच कर लीजिए.
— Chitrangada N. (@chitrangada31) May 21, 2021
क्या आपने ऊंट को सही पहचाना था?